उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: देवी पंडाल से दानपेटी व आरती की थाली ले भागे दबंग, मूर्तियों को भी किया क्षतिग्रस्त - दबंगो ने दानपेटी व आरती की थाली लेकर फरार हो गये

जौनपुर जिले में मछलीशहर के थाना जनपद के कोतवाली क्षेत्र के ताजुद्दीनपुर गांव में स्थापित देवी पंडाल से दबंगों ने दानपेटी व आरती की थाली लेकर फरार हो गये. पंडाल के संस्थापक का कहना है कि दबंगों ने जाते समय पंडाल में स्थित मूर्तियों को किया क्षतिग्रस्त भी कर दिया.

देवी पंडाल से दानपेटी व आरती की थाली ले भागे दबंग,

By

Published : Oct 7, 2019, 8:43 PM IST

जौनपुर: मछलीशहर में कोतवाली क्षेत्र के ताजुद्दीनपुर गांव में स्थापित देवी पंडाल से दबंगों ने दानपेटी व आरती की थाली लेकर फरार हो गये. दबंगों ने जाते समय पंडाल में स्थित मूर्तियों को क्षतिग्रस्त भी कर दिया. ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर देते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.

देवी पंडाल से दानपेटी व आरती की थाली ले भागे दबंग,

क्या है पूरा मामला -

  • जिले में कोतवाली क्षेत्र के ताजुद्दीनपुर गांव मे दबंगों ने देवी पंडाल पर रखी दानपेटी लेकर फरार हो गये.
  • दबंगों ने दानपेटी चुराने के साथ-साथ पंडाल में रखे अन्य मूर्तियों व पंडाल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
  • चोरी की जानकारी होते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया.
  • दर्जनों लोगों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने व कार्रवाई करने की मांग की है.
  • पंडाल के संस्थापक ने तीन लोगों के खिलाफ चोरी का आरोप लगाए हुए तहरीर दी है.
  • संस्थापक ने दबंगों द्वारा जान से मारने की भी धमकी देने का लगाया आरोप लगाया है.
  • कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मैं पंडाल सजाया था. रात में दो बजे के लगभग लोग आकर मूर्तियां व पंडाल को क्षतिग्रस्त करते हुए दानपेटी एंव आरती की थाली उठा ले गए और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
- नन्हे पाल, पंडाल संस्थापक

ABOUT THE AUTHOR

...view details