उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर : नवीन फल मंडी और सब्जी मंडी में 5000 लोगों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग - 5000 हजार लोगों की हुई थर्मल स्क्रीनिंग

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जिला प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में नाकाम नजर आ रहा है. जिले में जरूरत के सामानों और रोजगार के लिए मंडियों में आए लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सही तरीके से नही कर रहे हैं. हालांकि प्रशासन सबसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अपील कर रहा है.

people are violating social distance
लोग नही कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

By

Published : Apr 28, 2020, 12:25 PM IST

जौनपुर: लॉकडाउन के दौरान अब भीड़भाड़ वाली जगहों पर प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का लगातार प्रयास कर रहा है. हालांकि फिर भी जरूरत के सामानों और रोजगार के लिए मंडियों में आए लोग सरकारी निर्देशों का पालन कर पाने में विफल हैं. जिले की फल मंडी और सब्जी मंडी में रोज हजारों की संख्या में किसानों और आढ़तियों की भीड़ जुटती है, जिसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ती है.

मंगलवार को जिला प्रशासन की मदद से स्वास्थ्य विभाग ने फल मंडी और सब्जी मंडी में करीब 5 हजार लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की. साथ ही सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की. फल मंडी और सब्जी मंडी में भीड़ रोकने में प्रशासन नाकाम हो रहा है, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन के मानक की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं.

दो दिन पहले सब्जी मंडी में पुलिस की ओर से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कुछ लोगों की पिटाई भी की गई थी. वहीं मंगलवार को जिला प्रशासन ने फल मंडी और सब्जी मंडी में आए लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कर उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना. साथ ही तापमान ज्यादा होने की स्थिति में उन्हें स्वास्थ्य की जांच कराने की बात भी कही. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करने की किसानों और दुकानदारों से अपील की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details