जौनपुरःशाहंगज तहसील के राजकीय पशु चिकित्सालय अढ़नपुर में आचानक अस्पताल परिसर में जुड़वा अजगर दिखने से हड़कंप मच गया. अस्पताल खुलने के कुछ देर बार अस्पताल परिसर में दो जुड़वा अजगर रेंगते दिखाई दिए. लगभग आठ फुट लंबा जुड़वा अजगर देखने के बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं. हालांकि पशु चिकित्साधिकारी ने तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दे दी है.
बता दें कि जिले के शाहंगज तहसील के सुइथाकला विकासखंड के राजकीय पशु चिकित्सालय अढ़नपुर मे आचानक अस्पताल परिसर में जुड़वा अजगर दिखने से हड़कंप मच गया. प्रतिदिन की तरह गुरुवार को जब अस्पताल खुला, तो कुछ देर बाद अस्पताल परिसर में दो जुड़वा अजगर रेंगते दिखाई दिए. स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों करीब आठ फुट लंबे थे. अस्पताल परिसर में अजगर देखते ही दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आलोक सिंह पालीवाल ने तत्काल वन विभाग टीम को सूचित किया. इसी बीच कुछ देर बार दोनों अजगर पास के झाड़ियो में जाकर छिप गए.