उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजकीय पशु चिकित्सालय में जुड़वा अजगर दिखने से हड़कंप, लोगों में दहशत - राजकीय पशु चिकित्सालय अढ़नपुर

जौनपुर में राजकीय पशु चिकित्सालय परिसर में अचानक जुड़वा अजगर दिखने से हड़कंप मच गया. हालांकि पशु चिकित्साधिकारी ने तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दे दी है.

etv bharat
राजकीय पशु चिकित्सालय

By

Published : Dec 10, 2022, 9:19 AM IST

जौनपुरःशाहंगज तहसील के राजकीय पशु चिकित्सालय अढ़नपुर में आचानक अस्पताल परिसर में जुड़वा अजगर दिखने से हड़कंप मच गया. अस्पताल खुलने के कुछ देर बार अस्पताल परिसर में दो जुड़वा अजगर रेंगते दिखाई दिए. लगभग आठ फुट लंबा जुड़वा अजगर देखने के बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं. हालांकि पशु चिकित्साधिकारी ने तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दे दी है.

राजकीय पशु चिकित्सालय में जुड़वा अजगर

बता दें कि जिले के शाहंगज तहसील के सुइथाकला विकासखंड के राजकीय पशु चिकित्सालय अढ़नपुर मे आचानक अस्पताल परिसर में जुड़वा अजगर दिखने से हड़कंप मच गया. प्रतिदिन की तरह गुरुवार को जब अस्पताल खुला, तो कुछ देर बाद अस्पताल परिसर में दो जुड़वा अजगर रेंगते दिखाई दिए. स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों करीब आठ फुट लंबे थे. अस्पताल परिसर में अजगर देखते ही दहशत का माहौल व्याप्त हो गया. पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आलोक सिंह पालीवाल ने तत्काल वन विभाग टीम को सूचित किया. इसी बीच कुछ देर बार दोनों अजगर पास के झाड़ियो में जाकर छिप गए.

राजकीय पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आलोक सिंह पालीवाल ने बताया कि अस्पताल परिसर में दो जुड़वा अजगर दिखाई दिए, जिनकी लंबाई करीब 8 फुट थी. तत्काल वन विभाग की टीम को सूचित कर दिया गया है. वन विभाग की टीम ने आकर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन दोनों अजगर पकड़े नहीं गए.

पढ़ेंः जब गंगा किनारे दिखाई दिया विशाल अजगर, लोगों में दहशत, देखें VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details