उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर : पुलिस कांस्टेबल के घर में चोरी, लाखों का सामान किया पार - up police

जनपद पुलिस लाइन में दूसरी चोरी की घटना आई सामने. पुलिस कांस्टेबल के घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने उड़ाये लाखों के समान.

जनपद पुलिस लाइन में दुसरी चोरी

By

Published : Jun 28, 2019, 9:10 AM IST

जौनपुर : जिले के चोरों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं. लाइन बाजार थाना परिसर में स्थित सरकारी आवास में चोरों ने पुलिस कांस्टेबल के घर को निशाना बनाया. चोरों ने 62 हजार रुपये नकदी और लाखों के जेवरात को लेकर वहां से फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस कांस्टेबल ने इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी.

जनपद पुलिस लाइन में दुसरी चोरी


चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना

  • पुलिस लाइन परिसर में घुसकर कांस्टेबल के आवास को चोरों ने बनाया निशाना.
  • मामला तब सामने में आया जब कांस्टेबल अरुण यादव अपने आवास पर पहुंच कर देखा कि पीछे के गेट का ताला तोड़कर कोई उनके घर में रखे सामान को इधर-उधर कर दिया है.
  • कांस्टेबल की सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी डॉक्टर अनिल कुमार पांडे ने घर का निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई में जुट गए.
  • इसके पहले करीब एक माह पूर्व पुलिस लाइन में रह रहे डीएम के गनर के आवास का ताला तोड़कर लाखो रुपये और गहने चोरी का मामला सामने आया था.
  • इस बात से अनुमान लगाया जा सकता है कि जनपद में जब पुलिस वाले सुरक्षित नहीं है तो आम इंसान कितना सुरक्षित होगा.

23 जून को छुट्टी लेकर पूरे परिवार के साथ गांव गये हुए थे. वापस लौटा तो देखा घर की आलमारी टूटी हुई थी, और उसमें रखा 62 हजार रुपये और करीब ढाई लाख के जेवर गायब थे.
अरूण यादव,कास्टेबल
यह मामला बाहरी मामलों से अलग है इसमें नजदीकी लोग जुड़े हुए हैं, जिसका जल्द ही खुलासा किया जाएगा. जिसकी रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बिपिन कुमार मिश्र,पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details