जौनपुर: जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के सुइथाखुर्द गांव में दीपक जलाने को लेकर सास से हुई कहासुनी के बाद बुधवार भोर को विवाहिता ने नहर में छलांग लगा दी. जान देने से पहले विवाहिता ने फोन पर बाहर रह रहे पति और अपनी मां से बात की. पुलिस गोताखोरों को बुलाकर शव की तलाश करवा रही है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के सुइथाखुर्द गांव निवासी संजय गुप्ता रोजी रोजगार के चक्कर में बिहार के छपरा शहर में रह रहे हैं. घर पर उनकी पत्नी मीनू गुप्ता (30) पांच वर्षीय पुत्र प्रियांशु और दो वर्षीय पुत्री मान्या के साथ रहती थीं. संजय के पिता वर्षों पूर्व गुजर चुके हैं. बिधवा मां छोटे पुत्र के साथ रह रहीं हैं. स्वजनों का कहना है कि मंगलवार की शाम मीनू के घर अंधेरा देख उसकी सास ने उसे दीपक जलाने को कह दिया. इसको लेकर सास बहू में विवाद हो गया. बाद में मामला शांत हो गया.