उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अस्थाई गोशाला में सरकार की प्राथमिकता अच्छी व्यवस्था उपलब्ध कराना- गिरीश चन्द्र यादव - जौनपुर में आवारा गोवंशों के लिए अस्थाई गोशालाओं का निर्माण

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में आवारा गोवंशों के लिए अस्थाई गोशालाओं का निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ ही पशुओं के भरण पोषण के लिए निर्धारित रुपये में बढ़ोत्तरी के करने के लिए सरकार को पत्र लिखा गया.

जौनपुर में आवारा गोवंशों के लिए अस्थाई गोशालाओं का निर्माण किया जा रहा

By

Published : Aug 24, 2019, 11:48 PM IST

जौनपुर: योगी सरकार ने घोषणा पत्रों के तहत अवैध स्लाटर हाउस को बंद कराने को काम किया है. इसके बाद शहरों में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में छुट्टा पशुओं की भरमार होने लगी. आवारा गोवंशों ने किसानों की फसल बर्बाद करने लगे इससे किसान चिंतित होने लगे. समस्या को देखते हुए योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अस्थाई गोशालाओं का निर्माण करने का निर्देश दिया गया.

जौनपुर में आवारा गोवंशों के लिए अस्थाई गोशालाओं का निर्माण किया जा रहा

इसके तहत शहर में ब्लॉक स्तर पर गोशालाओं का निर्माण होने लगा. पशुओं को भरण-पोषण के लिए 30 रुपये प्रतिदिन निश्चित किया गया. निर्धारित राशि से पशुओं को भूसा ही उपलब्ध हो पा रहा है. हरे चारे न मिलने से पशुओं की हालात सही नहीं है.

  • जनपद के आवारा गोवंशों की देखरेख के लिए ब्लॉक स्तर पर अस्थाई गौशालाओं का निर्माण किया जा रहा है.
  • इसमें नगर पालिका एवं विकास खंड अधिकारी द्वारा आवारा गोवंशों को रखने का काम किया जा रहा है.
  • सरकार ने आवारा पशु के भरण पोषण के लिए 30 रुपये प्रतिदिन सुनिश्चित की है.
  • इससे अस्थाई गोशाला में पशुओं के लिए पर्याप्त चुनी, खरी और हरा चारा उपलब्ध न हो पाने से पशुओं की स्थिति बिगड़ी है.
  • कहीं-कहीं अस्थाई गोशालाओं में पशु की मौत भी हो रही है. सरकार से धनराशि बढ़ाने के लिए सीडीओ ने जहां पत्र लिखा है.
  • इस पर सरकार के मंत्री गिरीश चंद्र यादव का कहना है कि हम अस्थाई गोशालाओं में सुधार के लिए प्रयास कर रहे हैं.
  • इसकी जिम्मेदारी नगर पालिका एवं विकास खंड अधिकारी को दी गई है.

हमारी प्राथमिकता है कि अस्थाई गौशालाओं में हर गौवंश का भरण पोषण सही से किया जाए. जो भी कमी है उसको देखकर तुरंत दूर किया जाए. इसके लिए पूरी जिम्मेदारी नगर पालिका को शहरी क्षेत्रों में एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विकास खंड अधिकारी को सौंपी गई है. किसी भी गोवंश की भूख के कारण मौत न हो. सरकार आगे और अच्छा काम करना चाह रही है.
गिरीश चन्द्र यादव, नगर विकास राज्य मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details