जौनपुर:देश भर में 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. वहीं हिंदी दिवस के मौके पर सरकारी स्कूलों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. जौनपुर के कई परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों ने हिंदी दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किए और बच्चों को हिंदी दिवस के मायने बताए. वहीं शिक्षकों को तो हिंदी दिवस के बारे में अच्छे से पता तक नहीं है, एक महिला शिक्षक ने राष्ट्रीय भाषा हिंदी को कलरव करार दिया.
जौनपुर: परिषदीय स्कूल के कई शिक्षकों को नहीं पता हैं 'हिंदी दिवस' के मायने
यूपी के जौनपुर में शनिवार को परिषदीय विद्यालयों में हिन्दी दिवस मनाया गया. इस दौरान वहां के कुछ शिक्षकों से जब हिन्दी दिवस के बारे में पूछा गया तो किसी ने मातृभाषा कहा तो किसी ने कलरव. ऐसे में ये शिक्षक छात्रों को हिन्दी का सही मतलब कहां समझा पाएंगे.
इसे भी पढ़ें-ऐसा लग रहा जैसा स्वामी चिन्मयानंद को बचाना चाह रही बीजेपी: आचार्य प्रमोद कृष्णन
परिषदीय वद्यालयों में मनाया गया हिन्दी दिवस
जौनपुर में शनिवार को हिंदी दिवस सरकारी स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया. सरकार हिंदी दिवस को पूरे एक सप्ताह तक हिंदी पखवाड़े के रूप में मनाती है. हिंदी के प्रचार प्रसार और सरकारी कामकाज में हिंदी भाषा के प्रयोग के लिए यह अभियान चलाया जाता है.
वहीं परिषदीय स्कूल की शिक्षिका शालिनी ने राष्ट्र भाषा हिंदी को मातृभाषा बताया. वहीं दूसरे स्कूल की शिक्षिका गौरी देवी ने हिंदी को कलरव बताया. उनको हिंदी दिवस के बारे में सही से जानकारी नहीं है. ऐसे में सरकारी स्कूल के इन शिक्षकों की अज्ञानता निश्चित रूप से छात्रों के लिए हानिकारक साबित होगी.