उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी से लौट रहे युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - यूपी न्यूज

जौनपुर के चंदवक थाना क्षेत्र में शादी से खाना खाकर लौट रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक पास के ही गांव की एक शादी में गया था जहां से वापस आते समय रास्ते में उसकी हालत बिगड़ गई. फिलहाल परिजनों ने थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

jaunpur

By

Published : Feb 23, 2019, 2:25 AM IST

जौनपुर : चंदवक थाना क्षेत्र में पास के ही गांव से शादी से खाना खाकर लौट एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. .

शादी से लौट रहे युवक की संदिग्ध मौत


पतरहा गांव में एक परिवार में शादी थी जिसमें खाना खा कर गांव का युवक छोटू लौट रहा था. रास्ते में पुलिया के पास छोटू को छोड़कर उसके सभी दोस्त शौच करने चले गए. जब कुछ देर बाद वापस लौटे तो छोटू के बाएं तरफ सीने में सुराख था और छोटू दर्द से छटपटा रहा था.


इसके बाद सभी साथी साइकिल से किसी तरह उठाकर छोटू को घर पहुंचे. जहां परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है परिजन बुधी राजभर ने बताया कि कल गांव में दीक्षित जी के परिवार में शादी थी. जहां किसी ने उसकी हत्या कर दी है.


पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. प्रथम दृष्टया विवाद का मामला बताया जा रहा है.जांच करके दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details