जौनपुर : चंदवक थाना क्षेत्र में पास के ही गांव से शादी से खाना खाकर लौट एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. .
पतरहा गांव में एक परिवार में शादी थी जिसमें खाना खा कर गांव का युवक छोटू लौट रहा था. रास्ते में पुलिया के पास छोटू को छोड़कर उसके सभी दोस्त शौच करने चले गए. जब कुछ देर बाद वापस लौटे तो छोटू के बाएं तरफ सीने में सुराख था और छोटू दर्द से छटपटा रहा था.