जौनपुर: यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए परीक्षा केंद्र ऑनलाइन हुए हैं, जिनकी निगरानी कंट्रोल रूम में बैठे कर्मचारियों के माध्यम से की जा रही है. जौनपुर में 238 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. शनिवार को हाई स्कूल में इंग्लिश प्रश्न पत्र की परीक्षा आयोजित हुई. वहीं इंटरमीडिएट में गृह विज्ञान की परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी के बावजूद परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिनको शिक्षा विभाग ने चेतावनी दी है.
ऑनलाइन के बावजूद नकल की आशंका केंद्रों की निगरानी ऑनलाइन के बावजूद नकल की आशंका
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं पूरे प्रदेश में आयोजित हो रही है. जौनपुर के 238 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षाएं चल रही है. इस बार सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी ऑनलाइन तरीके से कंट्रोल रूम के जरिए की जा रही है. नकल रोकने के लिए जहां शासन इस बार तकनीक का सहारा ले रहा है. वहीं परीक्षा केंद्र संचालक इस तकनीक का तोड़ निकालने में जुटे हुए हैं, जबकि कंट्रोल रूम के जरिए सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दौरान बारीकी से निगरानी की जा रही है. इंटर के गृह विज्ञान के परीक्षा के दौरान मां वैष्णवी देवी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी पर तैनात एक महिला की गतिविधि संदिग्ध मिली. इस पर कंट्रोल प्रभारी के द्वारा तुरंत परीक्षा केंद्र पर सचल दल भेजा गया.
ये भी पढ़ें:जौनपुर: सड़क हादसे में तीन भाइयों की मौत
कंट्रोल रूम के जरिए सभी केंद्रों को बारीकी से देखा जा रहा है. इंटर की गृहविज्ञान परीक्षा के दौरान एक केंद्र पर महिला की गतिविधि संदिग्ध पाई गई. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे वहां से हटाकर सचल दल केंद्र पर भेज दिया गया है.
रमेश चंद यादव, कंट्रोल रूम प्रभारी, जौनपुर