उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुल्तानपुर के हिस्ट्रीशीटर व एक लाख के इनामी बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया, साथी फरार - बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया,

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि देर रात पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार करने की कोशिश की. इस दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. इसमें एक गोली स्वाट प्रभारी के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी. वहीं, पुलिस का एक आरक्षी भी घायल हो गया.

सुल्तानपुर के हिस्ट्रीशीटर व एक लाख के इनामी बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया, साथी फरार
सुल्तानपुर के हिस्ट्रीशीटर व एक लाख के इनामी बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया, साथी फरार

By

Published : Sep 9, 2021, 11:44 AM IST

Updated : Sep 9, 2021, 12:02 PM IST

जौनपुर:जनपद पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में देर रात पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश प्रशांत पांडे उर्फ कल्लू को मार गिराया है. बदमाश के ऊपर 3 दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है. यह सुल्तानपुर में हिस्ट्रीशीटर भी था. मुठभेड़ में एक गोली वार्ड प्रभारी के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी है. वहीं, पुलिस का एक आरक्षी भी घायल हो गया है.

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि देर रात पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार करने की कोशिश की. बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया जिसमें एक गोली स्वाट प्रभारी के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी. वहीं, पुलिस का एक आरक्षी भी घायल हो गया.

पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक गोली बदमाश को लगी. उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बदमाश सुल्तानपुर जिले का हिस्ट्रीशीटर बताया जाता है. उस पर एक लाख का इनाम घोषित था.

सुल्तानपुर के हिस्ट्रीशीटर व एक लाख के इनामी बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया, साथी फरार

पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बताया कि मारे गए बदमाश पर 3 दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे. इसमें हत्या, लूट और डकैती के संगीन अपराध शामिल है. बताया कि बदमाश के कब्जे से एक ऑटोमेटिक 32 बोर की पिस्टल, एक कंट्री मेड पिस्टल और ढेर सारे कारतूस बरामद हुए हैं. कहा कि इस मौके से बदमाश का एक साथी फरार हो गया. पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही है.

Last Updated : Sep 9, 2021, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details