जौनपुरः राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को डीएम को पत्रक सौंपकर उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग की. पत्रक देने आए लोगों का कहा कि, उत्तर प्रदेश में लगातार दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और गरीबों पर जुल्म हो रहा है और सरकार उसे रोकने में विफल है. इसलिए प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए.
जौनपुर: सुहेलदेव पार्टी ने राष्ट्रपति शासन की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को लेकर सुहेलदेव पार्टी और राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी ने सोमवार को डीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार दलितों और पिछड़ों पर जुल्म हो रहे हैं. इसको रोकने में सरकार विफल है.
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को पत्रक सौंपकर निकले लोगों ने बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा किया. कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार घटनाएं घटित हो रही हैं. हाथरस की घटना घटी है उसमें सरकार की नाकामी सामने आई है. इससे पूरा प्रदेश शर्मिंदा है. इसलिए आज हमलोगों ने राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजपाल राजभर ने कहा कि हाथरस में हुई घटना को लेकर हम योगी सरकार के खिलाफ राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. वही राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश प्रजापति ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में लूट, हत्या, बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं. हम लोगों ने आज पत्रक देकर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तो हम लोग लखनऊ से लेकर दिल्ली तक धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे.