जौनपुर: जिले के बदलापुर बटाउबीर स्थित प्राचीन गौरी शंकर धाम के प्रांगड़ में पीएचडी संघर्ष मोर्चा ने सामूहिक नाट्य मंचन कर प्रशासन के प्रति विरोध जताया. दरअसल, वीर बहादुर सिंह पुर्वांचल विश्विद्यालय के शोध परीक्षा परिणाम में धांधली का आरोप लगा था, जिसके चलते पीएचडी संघर्ष मोर्चा ने नाट्य रूपांतरण व सांस्कृतिक मंचन जैसे कार्यक्रम के माध्यम से प्रशासन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ध्यान आकर्षित करने का नायाब तरीका अपना कर विरोध किया है.
जौनपुर: PHD के गलत मूल्यांकन के विरोध में छात्रों ने नाट्य मंचन के जरिये जताया विरोध - phd students protest in jaunpur
यूपी के जौनपुर में बुधवार को पीएचडी के छात्रों ने नाट्य रूपांतरण और सांस्कृतिक मंचन जैसे कार्यक्रम किए. इस दौरान छात्रों ने नाट्य रूपांतरण के जरिए प्रशासन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ध्यान आकर्षित करने का नायाब तरीका अपना कर विरोध किया.
इसे भी पढ़ें-गाजीपुर: योगी सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा का धरना प्रदर्शन
छात्रों ने नाट्य मंचन के जरिए जताया विरोध
दरअसल, पीएचडी संघर्ष मोर्चा विश्विद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार से लेकर विभिन्न मुद्दों पर महीनों से अनशनरत है. इसी क्रम में पीएचडी संघर्ष मोर्चा ने सामूहिक नाट्य रूपांतरण कार्यक्रम के तहत मोर्चा के सदस्यों ने पूर्वांचल कुलपति के ऊपर स्वयं निर्मित गानों पर एक-एक करके ढोल, तासा, हरमुनिया के साथ विधिवत गायन और नृत्य का नाट्य रूपांतरण कार्यक्रम कर आक्रोश जताया.
छात्रों का कहना है किपूर्वांचल विश्विद्याल के कुलपति सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अधिक रुचि लेते हैं, लेकिन उन्हें छात्रों के भविष्य की तनिक भी चिंता नहीं है. इसीलिए छात्र विरोध स्वरूप सड़क पर उतरने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे भ्रष्ट कुलपति को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा सौंप देना चाहिए. छात्रों ने कहा कि उनकी देखरेख में हम शोध अभ्यर्थियों के साथ विश्विद्यालय प्रशासन द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. शोध परीक्षा परिणाम में पूर्व में उत्तीर्ण होते हुए भी हम अभ्यर्थियों को साजिश कर अनुत्तीर्ण किया गया.