उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: विवि पर पीएचडी प्रवेश परीक्षा में धांधली का आरोप, छात्रों ने बूट पॉलिश कर जताया विरोध - veer bahadur singh purvanchal university in jaunpur

जौनपुर स्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पीएचडी अभ्यर्थियों ने शनिवार को बूट पॉलिश कर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने विश्वविद्यालय पर पीएचडी प्रवेश परीक्षा परिणाम में धांधली का आरोप लगाया है.

बूट पॉलिश कर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Nov 4, 2019, 4:38 AM IST

जौनपुर:शनिवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पीएचडी प्रवेश परीक्षा परिणाम में अनियमिता का आरोप लगाकर शोध अभ्यर्थियों ने बूट पॉलिश कर अनूठे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना था कि सुनवाई नहीं होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा और अगर जरूरत पड़ी तो न्यायालय जाने पर भी बाध्य होंगे.

बूट पॉलिश कर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन.

अभ्यर्थियों ने किया विरोध प्रदर्शन
जिले के लाइनबाजार थाना स्थित जेसीज चौराहे पर पीएचडी संघर्ष मोर्चा के बैनर तले और शोध अभ्यर्थी दिव्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में कई छात्रों ने बूट पॉलिश कर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में अभ्यर्थियों ने विश्विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.अभ्यर्थियों का आरोप है कि पीएचडी परीक्षा परिणाम में धांधली की गई है, इसीलिए अभ्यर्थियों ने खून से खत लिखकर शासन को अवगत कराया.

इसे भी पढ़ें:- जौनपुर: 2 दिवसीय बदलापुर महोत्सव में मूंछों की प्रतियोगिता का होगा आयोजन

शोध छात्र अपने प्रतिभा के दम पर पीएचडी इंट्रेंस पास कर रहे हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन और कुलपति द्वारा अभ्यर्थियों की प्रतिभा का हनन किया जा रहा है. हम सब बूट पालिस करने को मजबूर हैं. हमारी सरकार से मांग की है कि वह पूर्वांचल विश्विद्यालय के पीएचडी प्रवेश परिणाम में हुई धांधली की जांच कराकर कुलपति को तत्काल प्रभाव से हटाए.
-दिव्य प्रकाश सिंह, शोध अभ्यर्थी

ABOUT THE AUTHOR

...view details