जौनपुर: जिले के जलालपुर थाना स्थित महिमापुर गांव के जूनियर हाईस्कूल में महिला टीचर की ओर से छात्र की डंडे से पिटाई के बाद बेहोश होने के का मामला प्रकाश में आया है. छात्र के सिर में चोट है. बेहोश छात्र को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जलालपुर मे भर्ती कराया गया, जहां हालात बिगड़ता देख उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. पूरे मामले में जिलाधिकारी ने जांच कर करवाई के निर्देश दिए हैं.
- जलालपुर थाना के महिमापुर गांव के जूनियर हाईस्कूल के कक्षा 7 के छात्र को महिला टीचर ने बेहरमी से डंडे से मारा.
- इससे छात्र क्लास में बेहोश हो गया और छात्र की हालत बिगड़ने लगी.
- हालत बिगड़ता देख छात्र को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जलालपुर मे भर्ती कराया गया.
- उसका स्वास्थ बिगड़ता देख टीचर स्कूल बंद कर भाग निकले.
- सूचना के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि छात्र स्कूल में खेल रहा था.
- इस दौरान टिचर विजय लक्ष्मी ने उसे कुछ काम करने को कहा, जिसे न करने पर डंडे से कई बार छात्र के सिर पर मार दिया.
- मार पड़ते छात्र को काफी चोट लगी और वह बेहोश हो गया.
- मामले में परिजन ने पुलिस में तहरीर देकर शिकायत कर दी है.
- जिलाधिकारी में मामले मे जांच के आदेश दिया है.