उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर के इस युवक ने योग में बनाए कई कीर्तिमान, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज है नाम - विश्व योग दिवस

21 जून को देश में इस बार बदले हुए अंदाज में विश्व योग दिवस मनाया जाएगा. सरकार ने लोगों से घर पर ही योग करने का आग्रह किया है. वहीं जौनपुर के शाहगंज के रहने वाले योग गुरु उत्तम अग्रहरी इन दिनों लोगों को कोरोना बीमारी से लड़ने के लिए विशेष योग सिखा रहे हैं. उत्तम अग्रहरि का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.

yoga guru uttam agrahari
आसन करते योग गुरु उत्तम अग्रहरि.

By

Published : Jun 20, 2020, 5:58 PM IST

जौनपुर: हर साल 21 मई को विश्व योग दिवस मनाया जाता है. इस दिन देश में एक साथ करोड़ों लोग योग करते हैं, लेकिन इस बार कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के चलते यह योग किसी मैदान में नहीं बल्कि घरों में किया जाएगा. इसलिए अब सरकार ने भी लोगों से अपील की है कि नियमित योग करें और योग से निरोग रहें. इस बार लोगों को अपने घरों में योग करना है. वहीं जौनपुर के शाहगंज के रहने वाले उत्तम अग्रहरी एक योग गुरु हैं, जो 20 साल की उम्र में ही योग में बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाकर अपने जिले का ही नहीं, बल्कि प्रदेश और देश का भी नाम रोशन कर रहे हैं.

आसन करते योग गुरु.

लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम
योग गुरु उत्तम अग्रहरि ने ताड़ासन योग लगातार दो घंटे करके विश्व रिकॉर्ड बनाया है. वहीं उन्होंने 800 लोगोें के साथ मिलकर 108 बार लगातार सूर्य नमस्कार कर लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज कराया है. इस बार वे ऑनलाइन तरीके से ही लोगों को घर बैठे योग कराएंगे.

योग गुरु ने बनाए कई विश्व रिकॉर्ड.

योग गुरु उत्तम अग्रहरी इन दिनों बदले हुए परिवेश में लोगों को कोरोना बीमारी से लड़ने के लिए विशेष योग सिखा रहे हैं, जिससे कि लोगों की सेहत दुरुस्त रहे और उनके अंदर की ताकत बीमारी से लड़ने में मदद करें. उन्होंने महज 20 साल की उम्र में ही कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. आगे भी उन्हें कई विश्व रिकॉर्ड बनाने की चाहत है, जिससे कि उनके देश का नाम रोशन हो सके.

आसन करते योग गुरु.

योग ने जीवन में लाया बदलाव
उत्तम अग्रहरी ने बताया अभी तक योग के माध्यम से दो रिकॉर्ड बनाए हैं. आगे कई और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करना है. वे बताते हैं, 'एक क्रिकेटर कैसे योग गुरु बन गया इसकी लंबी कहानी है. मैं पहले क्रिकेट खेलता था. मेरा पैशन क्रिकेट था, लेकिन योग ने ऐसा बदलाव लाया कि मेरी लाइफ में चेंज में आ गया. इसके बाद मैं जैसा क्रिकेट में नए कीर्तिमान चाहता था, उसी तरह से मैं अब योग में नया कीर्तिमान ढूंढ़ रहा हूं.'

आसन करते योग गुरु.

कोरोना संकट में जौनपुर पहुंचे 3 लाख प्रवासी मजदूर, बन रहे आत्मनिर्भर

15 हजार से ज्यादा स्टूडेंट
उत्तम अग्रहरि ने बताया, 'मैं लोगों को ऑनलाइन क्लासेस देता हूं. इस योग दिवस पर मेरा यही मोटिव रहेगा कि मैं कितने लोगों को योगा सिखा सकूं. मैं चेन्नई, दिल्ली, देहरादून, मलेशिया और अमेरिका तक के ऑनलाइन क्लासेस लेता हूं. मेरे 15 हजार से ज्यादा स्टूडेंट हैं, जिन्हें मैं फ्री ऑफ कास्ट योगा की क्लास देता हूं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details