उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिला था सुषमा स्वराज की वजह से जीवनदान, सऊदी अरब में फंसे होने पर युवक ने मांगी थी मदद - sushma swaraj death news

जौनपुर में एक ऐसा परिवार है जो सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनकर पिछले रात से सोया नहीं है. सऊदी अरब में फंसे आकाश सोनी को सुषमा स्वराज ने तीन दिन के भीतर ही घर तक सकुशल पहुंचाया था. आकाश को सुषमा स्वराज की वजह से जीवनदान मिला था.

आकाश सोनी.

By

Published : Aug 7, 2019, 8:35 PM IST

Updated : Aug 7, 2019, 9:18 PM IST

जौनपुर: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अब इस दुनिया में नहीं रहीं. अचानक दिल का दौरा पड़ने की वजह से मंगलवार की देर रात वह इस दुनिया को छोड़कर चली गईं. सुषमा स्वराज के निधन से जहां पूरा देश शोक संतप्त है. वहीं जौनपुर में एक ऐसा परिवार है, जो सुषमा स्वराज की निधन की खबर सुनने के बाद रो पड़ा. सुषमा स्वराज की वजह से ही जौनपुर के आकाश सोनी को नया जीवन मिला था.

सुषमा स्वराज की वजह से आकाश को मिला था जीवनदान.

सुषमा स्वराज की वजह से हुई थी वतनवापसी

सुषमा स्वराज के निधन से जौनपुर का एक परिवार गहरे सदमे में है. आकाश सोनी नाम के युवक के लिए सुषमा स्वराज मानवता की प्रतिमूर्ति थी. आकाश सोनी 2015 में जौनपुर से पैसे की चाहत में सऊदी अरब गए थे, लेकिन वहां गलत हाथों में फंसकर उन्हें यातना झेलनी पड़ी.

तीन दिन में ही आकाश सऊदी अरब से पहुंचा था घर

आकाश सोनी ने जब अपना एक वीडियो बनाकर ट्विटर के माध्यम से सुषमा स्वराज को भेजा तो उधर से तुरंत जवाब भी मिला और जिसके कुछ देर बाद ही भारत के दूतावास की तरफ से उनको मुक्त कराया गया. तीन दिन के भीतर ही आकाश सोनी को सकुशल घर तक पहुंचा दिया गया.

सुषमा स्वराज की वजह से आकाश सोनी को मिला नया जीवन

आकाश सोनी सुषमा स्वराज के इस सहयोग को कभी नहीं भूल सकते. क्योंकि सुषमा स्वराज की वजह से ही उन्हें नया जीवन दान मिला था. जब सुषमा स्वराज की मौत की खबर सुनकर आकाश को गहरा दुख हुआ. वहीं सुषमा स्वराज की मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. आकाश का कहना है कि उसे सुषमा स्वराज की मौत की खबर सुनते ही पूरी रात नींद तक नहीं आई.

Last Updated : Aug 7, 2019, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details