उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: प्रतिमा विसर्जन स्थल का किया गया निरीक्षण, सई नदी के किनारे बनाया गया कुण्ड - दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सई नदी के किनारे नगर पंचायत द्वारा देवी प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए बनवाये गए कुण्ड का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान सीओ, ईओ और कोतवाल भी मौजूद रहे.

प्रतिमा विसर्जन स्थल का किया गया निरीक्षण.

By

Published : Oct 6, 2019, 7:36 AM IST

जौनपुर: मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के कंधीघाट के एसडीएम सीओ और ईओ ने निरीक्षण किया. सई नदी के किनारे कंधीघाट पर मछलीशहर में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा. नगर पंचायत द्वारा कंधीघाट पर कुण्ड बनाया गया है. जहां पर नगर में स्थापित दो दर्जन से अधिक देवी प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा.

प्रतिमा विसर्जन स्थल का किया गया निरीक्षण.

कंधीघाट के बजाय नगर में कुण्ड बनवाने की प्रशासन से मांग

नगर में संचालित महासमिति कंधीघाट के बजाय नगर में कुण्ड बनवाने की प्रशासन से मांग कर रही है. एसडीएम मंगलेश दुबे ने ईओ से कुण्ड पर सावधानी की दृष्टि से बैरियर लगवाने एवं लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. साथ ही दुर्गा विसर्जन मार्ग को ठीक कराने का एसडीएम ने आश्वासन भी दिया है.

इसे पढ़ें:- मथुरा में इस दशहरे पर फूंका जाएगा 70 फीट ऊंचा रावण

मछलीशहर ब्लाक की सभी देवी प्रतिमाओं की प्रतिमा का विसर्जन कंधीघाट पर किया जाएगा. कंधीघाट सई नदी के किनारे है, यहां पर मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा. यहां पर कुछ रास्ते की समस्या थी जिसे ठीक करा लिया गया है. मूर्ति को ले जाने वाले मार्ग पर बरसात के चलते कुछ रास्ता खराब हो गया था, जिसे ठीक कराया जा रहा है.
-मंगलेश दुबे, एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details