जौनपुरः देश में कोरोना वायरस के चलते महानगरों से मजदूरों का पलायन लगातार हो रहा है. वहीं इन मजदूरों को रोजगार देने का प्रयास सरकार कर रही है. वहीं प्रदेश सरकार के अभाव, सहायता एवं पुनर्वास राज्यमंत्री गिरीश यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि अभी तक प्रदेश में कोई भी भुखमरी का मामला सामने नहीं आया है और नहीं आएगा. प्रदेश की सरकार रोजगार से लेकर खाद्यान्न और लोगों के खातों में पैसा डालने का काम लगातार कर रही है. वहीं उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह ओछी राजनीति कर रहे हैं.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में राज्यमंत्री गिरीश यादव ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस की संख्या जहां तेजी से बढ़ रही हैं तो वहीं रिकवरी रेट भी सबसे ज्यादा है. प्रदेश में लोगों को इस संकट के दौर में किसी भी तरीके की खाद्यान्न और पैसे की कमी नहीं होने दी जा रही है. वहीं संकट के दौर में अखिलेश यादव द्वारा मजदूरों की मदद करने को मंत्री ने ओछी राजनीति करार दिया.