उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर के 3 टीचर बेहतर शिक्षण के लिये होंगे सम्मानित, प्रदेश सरकार ने जारी की लिस्ट - बेहतर शिक्षण के लिये अध्यापकों की सूची जारी

प्रदेश सरकार ने परिषदीय विद्यालयों में अच्छे शिक्षण कार्य के लिए 36 अध्यापकों की लिस्ट जारी की है, जिन्हें सरकार सम्मानित करेगी. इस लिस्ट में जौनपुर जिले के 3 अध्यापकों का चयन किया गया है.

बच्चों को शिक्षा देते शिक्षक.

By

Published : Aug 28, 2019, 1:04 PM IST

जौनपुर: प्रदेश सरकार ने परिषदीय विद्यालयों में बेहतर शिक्षण कार्य के लिए 36 अध्यापकों की लिस्ट जारी की है, जिनको सरकार सम्मानित करेगी. साथ ही टीचरों के शिक्षण कार्य के तरीकों को एक किताब में संकलित भी किया जाएगा. जिले के 3 अध्यापक प्रदेश के अच्छे शिक्षकों की लिस्ट में चयनित हुए हैं. जिले के श्रीप्रकाश सिंह, सपना सिंह और विभा शुक्ला ने अपने अध्यापन कार्य के चलते अपने स्कूल की सूरत बदल दी है.

बेहतर शिक्षण के लिये सम्मानित होंगे शिक्षक.

ये भी पढे़ं- बागपत: जहरीली गैस फैलने से प्राइमरी स्कूल के 6 बच्चे और शिक्षिका बेहोश

बेहतर शिक्षण व्यवस्था को लागू करने के लिये शिक्षकों का सम्मान-

  • प्रदेश सरकार ने परिषदीय विद्यालयों में अच्छे शिक्षण कार्य के लिए 36 अध्यापकों की एक लिस्ट जारी की है.
  • सरकार जिनको सम्मानित कर उनके शिक्षण कार्य के तरीकों को एक किताब में संकलित करेगी.
  • इस सूची में जौनपुर जिले के 3 अध्यापक चयनित हुए हैं.
  • जिनमें श्री प्रकाश सिंह, सपना सिंह और विभा शुक्ला शामिल है.
  • श्रीप्रकाश सिंह और सपना सिंह एक ही स्कूल मड़ियाहूं प्रथम के अध्यापक हैं.
  • वहीं विभा शुक्ला पुरानी बाजार, बदलापुर की शिक्षिका है.
  • इन स्कूलों में अच्छे माहौल और पढ़ाई के चलते प्राइवेट स्कूलों से भी बच्चे प्रवेश ले रहे हैं.
  • इन शिक्षकों ने खेल-खेल में शिक्षा और नए-नए तरीकों के माध्यम से शिक्षा देने का काम शुरू किया है.
  • शिक्षकों के इन प्रयासों से स्कूलों के छात्रों का बौद्धिक और शारीरिक स्तर पर विकास हुआ है.

मैनें बच्चों को रुचिपूर्वक शिक्षा देने के लिए नई-नई गतिविधियों और नवाचारों का सहारा लिया और प्रयोग किया. जिससे बच्चे रुचि लेकर पढ़ने लगे और उनका अधिगम भी बढ़ा. बच्चे आनंद के साथ पढ़ते हैं और उन्हें पढ़ाया गया पाठ लंबे समय तक याद भी रहता है.
-सपना सिंह, चयनित शिक्षिका

ABOUT THE AUTHOR

...view details