जौनपुर: अनोखे अंदाज में किया मतदाताओं को जागरूक, लोकगीत गाकर मोहा लिया मन - लोकगायक रविन्द्र ज्योति
जौनपुर में छठे चरण के मतदान के दौरान पोलिंग बूथ पर पहुंचे लोकगायक रविन्द्र ज्योति ने गाना गाकर मतदाताओं को जागरूक किया. गाने में अपने जिले का बखान करते हुए रविन्द्र ने सभी से वोट करने की अपील की.
जौनपुर :लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज जौनपुर और मछलीशहर लोकसभा सीट के लिए मतदान किया जा रहा है. मतदान करने के लिए आज मतदाता कई रंग रूप में आ रहे हैं. वहीं उनका उत्साह भी मतदान के प्रति बहुत ही जोशीला है. मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जौनपुर के लोकगायक रविंद्र ज्योति ने एक गाना गाया. जो इस बार सरकारी मतदाता जागरूकता के कार्यक्रमों में खूब सराहा गया. आज वह अपना मतदान करने पहुंचे तो उसी गाने के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया. वहीं उन्होंने मतदान करने के बाद जौनपुर की विशेषता बताते हुए एक गाना भी गाया.
- लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की होती है अहम भूमिका.
- जौनपुर के मुक्तेश्वर बालिका विद्यालय मतदान केंद्र पर वोट देने पहुंचे प्रसिद्ध लोक गायक रविंद्र ज्योति.
- मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गाया गाना.
- गाने में जौनपुर की विशेषता का वर्णन करते हुए मतदान करने की अपील की.