उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर में GPS की मदद से ईवीएम की होगी विशेष निगरानी - through gps evm will be monitored in jaunpur

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए जनपद में 12 मई को मतदान होना है. ऐसे में जौनपुर की 2 लोकसभा सीटों के लिए मतदान को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. वहीं चुनाव के बीते 5 चरणों में खराब हो रहीं ईवीएम के चलते प्रशासन अब सतर्क है.

जौनपुर में ईवीएम पर होगी विशेष निगरानी

By

Published : May 11, 2019, 5:52 PM IST

जौनपुर :लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए 12 मई को मछली शहर और जौनपुर की लोकसभा सीट के लिए मतदान होने हैं. जिले में मतदान के लिए 10 प्रतिशत ईवीएम को रिजर्व में रखा गया है.

जौनपुर में ईवीएम की होगी विशेष निगरानी.

मतदान को लेकर ईवीएम की कड़ी सुरक्षा

⦁ जिले में 3455 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन मतदान केंद्रों पर शनिवार को पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही हैं.
⦁ बीते 5 चरण के लोकसभा चुनाव को देखते हुए 10 प्रतिशत ईवीएम को रिजर्व में रखा गया है.
⦁ पोलिंग बूथ पर ईवीएम के खराब होने पर निर्वाचन आयोग के कंट्रोल रूम के जरिए जीपीएस की मदद से नजदीकी सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी को सूचना दी जाएगी.
⦁ इससे मतदान केंद्र पर दूसरी ईवीएम तुरंत आएगी और मतदान शुरू कराया जा सकेगा.
⦁ जीपीएस की मदद से ईवीएम पर निगरानी भी की जाएगी, जिससे ईवीएम का दुरुपयोग न हो सके.


ईवीएम को सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ियों में रखा जाएगा. इन गाड़ियों में जीपीएस लगा रहेगा. जीपीएस की मदद से ईवीएम पर विशेष निगरानी भी रखी जाएगी. यह इंतजाम पहली बार हो रहा है.

-आरपी मिश्र, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, जौनपुर

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details