जौनपुर: जनपद के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के निवासी सपा नेता रजनीश मिश्रा ने जान की सुरक्षा तथा अन्य पार्टियों के लोगों द्वारा परिवार के सदस्यों को धमकाने का आरोप लगाया है.13 सितम्बर 2018 को एक निजी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को काला झंडा दिखाया था. उसके बाद से उन्हें अन्य पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने परेशान किया है.
क्या है पूरा मामला:
- मामला जनपद के लाइन बाजार थाना क्षेत्र का है.
- सपा नेता रजनीश मिश्रा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले को रोकने पर चर्चित हुए थे.
- 13 सितम्बर 2018 को एक निजी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जौनपुर आये थे.
- पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट राजकीय मेडिकल कॉलेज का नाम बदले जाने पर रजनीश ने प्रतीकात्मक विरोध में काला झंडा दिखाया था.
- उसके बाद से उन्हें अन्य पार्टियों के कार्यकर्ताओं द्वारा परेशान किया जा रहा है.
- सपा नेता रजनीश मिश्रा को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है.