जौनपुर: सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ऊंचाहार के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पांडेय मल्हनी विधानसभा के उपचुनाव में सपा प्रत्याशी लकी यादव के चुनाव प्रचार के लिए जौनपुर पहुंचे. मनोज कुमार पांडेय ने ईटीवी भारत से बात करते हुए केंद्र सरकार एवं यूपी की राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. मनोज पांडेय ने कहा कि हम जनता के बीच अखिलेश यादव के पांच साल के विकास कार्यों और पारसनाथ यादव के मल्हनी के 25 सालों के कार्यों को लेकर जा रहे हैं. पारसनाथ यादव के विकास, सम्मान और लोगों के खिलाफ हो रहे अन्याय एवं संघर्ष को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के जौनपुर के मल्हनी विधानसभा में 3 नवंबर को मतदान होना है. मतदान के अंतिम दौर में सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में ताकत झोंक दी हैं. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री और ऊंचाहार से विधायक मनोज कुमार पांडेय जौनपुर पहुंचे. यहांं उन्होंने सपा प्रत्याशी लकी यादव के समर्थन में प्रचार किया.
हर व्यक्ति ठगा हुआ महसूस कर रहा
ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की साढ़े 3 साल की सरकार में हर क्षेत्र का व्यक्ति ठगा हुआ महसूस कर रहा है. मनोज कुमार पांडेय विकास के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि जो भी विकास जौनपुर और मल्हनी में हुआ है, वह अखिलेश यादव के कार्यकाल में हुआ है. साढ़े तीन साल में विकास का कोई कार्य नहीं हुआ है. यह आक्रोश पूरी मल्हनी की आम जनता में है.
ट्विटर नेता के सवाल पर जवाब
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को ट्विटर नेता कहे जाने के सवाल पर मनोज पांडेय ने कहा कि यह वह लोग बोल रहे हैं, जिसकी झूठ बोलने की फैक्ट्री है. सपा पिछले 3 साल से सदन से लेकर सड़क तक हर मुद्दे पर पूरी मजबूती से जनता के खिलाफ मुद्दों को लेकर सड़क पर उतर रही है, लाठियां खा रही है और जेल जाने का काम कर रही है. पांडेय ने कहा कि पिछले 3 महीने में 19 बार हमें गिरफ्तार किया गया, जिन घटनाओं में संवेदना व्यक्त करने गए, वहां भी गिरफ्तार किया गया. केवल समाजवादी पार्टी ही सड़कों पर संघर्ष कर रही है.
उपचुनाव सपा के लिए उपलब्धि होगी
मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि यूपी की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश की जनता उपचुनाव में सीधा संकेत देने जा रही है कि 2022 में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही रहेंगे.
साढ़े तीन साल में कोई उद्योग नहीं
उद्योग व्यापार पर बोलते हुए मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार पर अर्थ शास्त्री बता रहे हैं कि जीडीपी -24 प्रतिशत हो गई है. कई सेक्टर जो लाखों की संख्या में लोगों को बेरोजगार देते थे, उनका निजीकरण ही नहीं किया गया, बल्कि वह बंद हो रहे हैं. सरकार बताए कि उत्तर प्रदेश में साढ़े तीन साल में कोई उद्योग लगाया हो, लोगों को काम दिया हो.
हाथरस घटना ने झकझोर दिया
कानून व्यवस्था पर बोलते हुए मनोज पांडेय ने कहा कि दिल्ली में निर्भया कांड को लेकर पूरा देश दहल गया था. हाथरस की घटना ने देश ही नहीं विदेशों में रहने वाले लोगों को भी झकझोर दिया. उत्तर प्रदेश में महिलाएं और बच्चियां कितनी सुरक्षित हैं, यह हाथरस की घटना बता रही है.