उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: भदेठी कांड में सपा नेता जावेद सिद्धीकी पर NSA के तहत केस दर्ज - भदेठी कांड में सपा नेता पर लगा रासुका

यूपी के जौनपुर में हुए भदेठी कांड मामले में पुलिस ने सपा नेता जावेद सिद्धीकी पर रासुका के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इसके बाद से सपा कार्यकर्ताओं ने खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है.

jaunpur news
सपा नेता जावेत सिद्धकी पर लगा रासुका

By

Published : Jul 10, 2020, 7:40 PM IST

जौनपुर:जनपद के भदेठी गांव में दो समुदायों के बीच हुई हिंसा मामले में सपा नेता जावेद सिद्धीकी कर रासुका कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के भदेठी गांव में 9 जून को दो समुदायों के बीच में जमकर हिंसक झड़प हुई थी. इसमें दलित समुदाय के कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया था. इस घटना के बाद में पुलिस ने शासन के निर्देश पर काफी सख्त कार्रवाई की. वहीं 57 आरोपियों को नामजद किया, इसमें सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं शुक्रवार को पुलिस ने सपा नेता जावेद सिद्धीकी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

जानें पूरा मामला
जनपद के सराय ख्वाजा थाना अंतर्गत भदेठी कांड में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के नेता जावेद सिद्धीकी पर रासुका के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले में 9 जून की रात को दो समुदायों के बीच मामूली विवाद में हिंसा हुई थी. इसमें कई घरों में आग लगा दी गई थी. इस मामले को लेकर प्रदेश सरकार के निर्देश पर पीड़ितों को तत्काल मुआवजा दिलाया गया. वहीं मामले में नामजद 57 और 20 अज्ञात आरोपी भी बनाए गए थे.

समर्थकों में है रोष
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में 37 आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी. वहीं शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में सपा नेता जावेद सिद्धकी को आरोपी मानते हुए रासुका के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके बाद से सपा नेता के समर्थकों में काफी रोष है. इस कार्रवाई के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details