जौनपुर: देश में लॉकडाउन 4 जारी है. अभी भी कई ऐसे परिवार हैं, जिनको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इन परिस्थितियों को देखते हुए कई समाजसेवी संगठन व राजनीतिक दल आगे आकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लॉकडाऊन में जरूरतमंदों की मदद करने के निर्देश कार्यकर्ताओं को दिए हैं. इसके चलते युवा नेता ऋषि यादव ने जरूरतमंद मुस्लिम परिवार के लिए पहल की.
जौनपुर: ईद पर मुस्लिम परिवार की मदद को आगे आए समाजसेवी, दिए तोहफे - ईद पर समाजसेवी लोगों की कर रहे मदद
वैश्विक माहमारी कोरोना वायरस को देखते हुए विभिन्न सामजसेवी संगठन असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं. सपा यूथ जिला उपाध्यक्ष ऋषि यादव ने भी लॉकडाऊन में जरूरतमंदों की मदद की. ऋषि यादव ने ईद के अवसर पर मुस्लिम दिव्यांग परिवार की मदद की, ताकि वे ईद हर्ष और उल्लास से मना सकें.
![जौनपुर: ईद पर मुस्लिम परिवार की मदद को आगे आए समाजसेवी, दिए तोहफे jaunpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7334968-454-7334968-1590374351639.jpg)
धर्मापुर क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव निवासी दिव्यांग इम्तियाज अहमद सहित उनके पूरे परिवार को गोद लिया है. साथ ही गांव के बच्चों को प्रतिदिन दूध बांटते हुए उनकी पढ़ाई-लिखाई का भी जिम्मा लिया है. ईद के मौके पर सपा नेता ने परिवार के लिए कपड़े, जूते, गमछा, टोपी और खाद्य सामग्री सहित नकद धनराशि भी उपलब्ध कराई.
ऋषि यादव ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लोगों की कमाई खत्म हो गई है. गरीब परिवार के पास अपने बच्चों को पालने के लिए पैसे नहीं हैं, जिसके कारण बच्चों के लिये पौष्टिक आहार स्वरूप दूध का वितरण किया जा रहा है. साथ ही इस परिवार के दुख-दर्द को बांटने का प्रयास किया जा रहा है.