उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुरः एसपी हिमांशु ने निराश्रित बच्चों को बांटीं मिठाइयां-कपड़े, कहा- मन लगाकर करें पढ़ाई - sp help

यूपी के सुलतानपुर में एसपी हिमांशु कुमार ने सरकारी सहायता को छोड़ अपने बजट से निराश्रित बच्चों को कपड़े और मिठाइयां बांटीं. इस दौरान एसपी ने बच्चों से कहा कि शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है, इसको आप लोग अच्छे से ग्रहण करिए.

etv bharat
एसपी हिमांशु कुमार

By

Published : Dec 23, 2019, 10:26 AM IST

सुलतानपुरः रविवार को एसपी हिमांशु कुमार नगर कोतवाली क्षेत्र के सीताकुंड धाम स्थित अनाथ आश्रम पहुंचे और बच्चों से मिले. इस दौरान एसपी ने अपने वेतन से अनाथ बच्चों को कपड़े और मिठाइयां बांटीं. एपसी ने बच्चों को संदेश दिया कि आप लोग मन लगाकर पढ़िए, क्योंकि शिक्षा से बड़ा हथियार कोई नहीं है. इस दौरान बच्चों ने गीत गाकर एसपी का स्वागत किया.

एसपी हिमांशु कुमार ने निराश्रित बच्चों को बांटीं मिठाइयां-कपड़े.


एसपी ने बच्चों से कहा कि शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है. आप लोग अच्छे से शिक्षा ग्रहण कीजिए, ताकि देश और समाज की सेवा और रक्षा कर सकें. इस मौके पर अनाथ आश्रम के प्रबंधक, नगर कोतवाल समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. ड्रेस वितरण के दौरान मौजूद अभिभावकों ने पुलिस अधीक्षक का आभार जताया.

इसे भी पढ़ेंः-आज बंद रहेंगे प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज


अभिभावकों ने कहा कि ऐसा बहुत कम हुआ है, जब मित्र पुलिस के किसी अधिकारी ने निराश्रित बच्चों के लिए इतना कुछ किया हो, वह भी अपने निजी बजट से. इस दौरान पुलिस अधीक्षक को जाते समय बच्चों ने भी अभिवादन किया और उनका आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details