उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमने दी 100 नंबर की गाड़ी, योगी सरकार ने दिए साड़ः रमाशंकर विद्यार्थी - जौनपुर

यूपी के जौनपुर में सपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जुड़ने के लिए अपील की. मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने 100 नंबर की गाड़ियां दी हैं जो हर चौराहे पर दिखी. वहीं योगी सरकार ने सांड़ दिया है जो हर चौराहे पर दिख रहा है.

etv bharat
सपा राष्ट्रीय महासचिव रामाशंकर विद्यार्थी.

By

Published : Feb 19, 2020, 4:16 AM IST

जौनपुरः सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी एक दिवसीय दौरे पर जौनपुर पहुंचे. यहां पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर विधानसभा चुनाव-2022 की तैयारी से जुड़ने के लिए दिशा निर्देश दिए. साथ ही सपा से एमएलसी पद के प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा का प्रचार किया. पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सपा 2022 विधानसभा का चुनाव काम बोलता पर ही लड़ेंगे. महासचिव ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने 100 नंबर की गाड़ियां दी है जो हर चौराहे पर दिखी. वहीं योगी सरकार ने सांड़ दिया है जो हर चौराहे पर दिख रहा है.

सपा राष्ट्रीय महासचिव रामाशंकर विद्यार्थी.

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामाशंकर विद्यार्थी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह सरकार गैर संवैधानिक कार्य कर रही है. सरकार लोगों को मुद्दों से भटकाने का काम कर रही है. रामाशंकर विद्यार्थी ने आगे कहा कि असहमति के खिलाफ आंदोलन करने वालों पर आप राष्ट्रद्रोह लगाओगे. मंडल कमीशन का उदाहरण देते हुए कहा कि गांव-गांव शहर-शहर में रेल की पटरियों को फूंका गया. उस समय रिकवरी की गई होती तो क्या होता देश का. उन्होंने कहा कि जो लोग विचारधाराओं की लड़ाई लड़ रहे हैं उनसे सरकार रिकवरी करेंगे.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी: मंगल केवट से पीएम मोदी ने मुलाकात कर जाना हाल-चाल

रामाशंकर विद्यार्थी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सवाल पर कहा गए हम विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेंगे और 351 से ज्यादा सीट लाने का काम करेंगे. पिछली बार गठबंधन पर लड़ने के सवाल पर कहा कि गठबंधन नहीं विनाश था जो हम लोगों को सहना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details