जौनपुर : लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. ऐसे में सभी पार्टियां कार्यकर्ताओं से जुड़ने और अपनी विचारधारा को जनता के सामने रखने का काम कर रही हैं. इसी क्रम में सपा-बसपा लोकसभा स्तरीय संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें गठबंधन के तीनों सपा-बसपा और राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए.
इस सम्मेलन का आयोजन जलालपुर थाना क्षेत्र के बाननमऊ मैदान में किया गया. कार्यक्रम में तीनों पार्टी के नेता शामिल हुए. गठबंधन के बाद जौनपुर की दोनों सीटें बसपा के खाते में जाने के बाद रविवार को पूर्वांचल में पहली गठबंधन की सीट की घोषणा भी की गई.
इसके अलावा मछलीशहर सुरक्षित सीट से पूर्व विधायक अजगरा विधानसभा के त्रिभुवन राम को मछलीशहर का प्रभारी भी घोषित करने का काम किया गया. त्रिभुवन राम मायावती के करीबियों में से एक हैं. मायावती द्वारा बनाए गए अंबेडकर पार्क में उनकी भूमिका भी मानी जाती है.