उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: सपा और कांग्रेस ने भाजपा के घोषणा पत्र को बताया छलावा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है, जिसमें किसानों, नौजवानों, जवानों और मध्यम वर्ग को पेंशन देने की बात कही है. जिस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सपा और कांग्रेस के नेताओं ने इसे मात्र छलावा करार दिया है.

सपा और कांग्रेस ने भाजपा के घोषणा पत्र को बताया छलावा.

By

Published : Apr 9, 2019, 5:40 AM IST

जौनपुर: भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है. जिसको विपक्ष छलावा एवं झूठ का पुलिंदा कह रहा है. बीजेपी ने 75 बिंदुओं के माध्यम से संकल्प पत्र जारी किया है. संकल्प पत्र में बीजेपी ने किसानों, नौजवानों, जवानों और मध्यम वर्ग को पेंशन देने की बात कही है. यह घोषणा पत्र बीजेपी के मुख्यालय से गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जारी किया है.

सपा और कांग्रेस ने भाजपा के घोषणा पत्र को बताया छलावा.

लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली के नेतृत्व में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया. जिस पर जिले के सपा जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का साफ तरीके से यह मानना है की जनता को समझा कर वोट नहीं लिया जा सकता है बल्कि उन्हें बहकाकर वोट लिया जा सकता है, इसीलिए बीजेपी सबको बहकाने का काम करती है.

बीजेपी के घोषणा पत्र के बारे में बोलते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इंद्र भुवन सिंह ने कहा कि बीजेपी का घोषणा पत्र एक छलावा है, इसके सिवा कुछ नहीं है. बीजेपी ने 370 धारा ,राम मंदिर, किसानों और गंगा की बात कही थी, जिसका कुछ नहीं हुआ. तीन तलाक की बात करके मुस्लिम समुदाय को दो भागों में बांटने का कार्य किया गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को नारी के सम्मान और स्वाभिमान से कोई मतलब नहीं है, उनके 5 सालों के कार्यकाल में नारियों का उत्पीड़न बढ़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details