जौनपुर: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान समाप्त होने के बाद ईवीएम मशीनों का मतगणना 23 मई को किया जाना है. जिसके लिए प्रशासन ने सभी ईवीएम मशीनों को मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा में रखा है. मतगणना केंद्रों पर प्रत्याशियों के लिए भी पास जारी करने का काम किया गया है, जिससे वह ईवीएम की सुरक्षा का जायजा खुद ले सकें. वहीं इन सबके बीच सोशल मीडिया पर ईवीएम मशीन बदलने की भ्रामक खबर फैलाने को लेकर एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जौनपुर में ईवीएम बदलने की खबर फैलाने वाला गिरफ्तार - यूपी न्यूज
जौनपुर में सोशल मीडिया पर ईवीएम मशीन बदलने की भ्रामक सूचना फैलाने पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ईवीएम के विषय भ्रामक खबर फैलाना युवक को पड़ा भारी
ईवीएम मशीन बदलने की भ्रामक सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
- मामला मीरमस्त थाना कोतवाली जौनपुर पंच पचहटिया तिराहे के पास का है.
- जौनपुर में पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में ईवीएम बदलने का आरोप लगाकर विपक्षीय पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाकर धरना प्रदर्शन करने का काम किया.
- जिले में सोशल मीडिया पर ईवीएम मशीन बदलने की भ्रामक सूचना चलाया गया था.
- पुलिस ने एक व्यक्ति को इस आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
सीओ सिटी नृपेंद्र कुमार ने बताया की कल रात में सोशल मीडिया पर फैजान नामक एक युवक ने ईवीएम को बदलने की भ्रामक सूचना फैलाने के लिए कर पोस्ट किया था. जिससे संप्रदायिक भावना को ठेस पहुंचाने का काम किया गया था. जिसके विरोध आईटी सेल के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने का काम किया गया है.
नृपेंद्र कुमार ( सीओ सिटी)
Last Updated : May 22, 2019, 3:55 PM IST