जौनपुर:जिले की सोनाली सिंह का चयन UP महिला सीनियर क्रिकेट टीम में हो गया है. गांव के कच्चे खेल मैदान से लेकर उत्तर प्रदेश की सीनियर महिला क्रिकेट टीम में चयन होने तक सोनाली का सफर काफी संघर्ष भरा रहा. सोनाली के पिता का सपना है कि वह भारत के लिए खेले.
केराकत विधानसभा क्षेत्र के डोभी क्षेत्र के लोकपट्टी गांव की सोनाली को क्रिकेट में ऐसी दिलचस्पी थी कि गांव में वह लड़कों के साथ क्रिकेट खेलने चली जाया करती थी. सोनाली के पिता हरेंद्र सिंह बताते है कि गांव में कहीं भी क्रिकेट मैच हो, वह वहां खेलने चली जाया करती थी. अक्सर वह चाचा के लड़कों के साथ क्रिकेट खेलने के लिए जाया करती थी. गांव में टीम बनाकर मैच होता था और वहीं से सोनाली को क्रिकेट खेलने का चस्का लग गया था. गांव में खेत पर पिच बनाकर सोनाली क्रिकेट खेला करती थी.
पहले ट्रॉयल में नहीं हुआ था चयन
2018 में सोनाली ने अंडर-19 का ट्रॉयल दिया था. UP के 60 लोगों की कैंप टीम में उसका चयन हुआ, लेकिन अच्छा प्रदर्शन न होने की वजह से 16 की टीम में वह जगह नहीं बना पाई. सोनाली ने इस कैंप से सबक लिया. कुछ महीने बाद अंडर-16 टीम के लिए भी ट्रॉयल हुआ. सोनाली ने इस बार अच्छा प्रदर्शन किया और उसका चयन हो गया.