जौनपुर: अन्य प्रदेशों से लौट रहे प्रवासी मजदूरों को ट्रेनों से लगातार उनके जनपदों तक पहुंचाया जा रहा है. जिले में भी ट्रेनों के से 50,000 से ज्यादा प्रवासी मजदूर आए हैं. ट्रेन से उतरने के बाद प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है और प्रशासन उन्हें राशन किट भी वितरित कर रहा है.
मछली शहर के बिहारी महिला महाविद्यालय को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें राशन किट भी वितरित किया जा रहा है. लेकिन यहां पर प्रवासी मजदूरों के लिए धूप से बचने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.