उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: क्वारंटाइन सेंटर पर अव्यवस्थाओं का अंबार

यूपी के जौनपुर में मछली शहर स्थित बिहारी महिला महाविद्यालय को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. क्वारंटाइन सेंटर पर मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. क्वारंटाइन सेंटर पर अव्यवस्थाएं भी देखने को मिली.

quarantine center jaunpur news
क्वारंटाइन सेंटर जौनपुर

By

Published : May 19, 2020, 3:49 PM IST

जौनपुर: अन्य प्रदेशों से लौट रहे प्रवासी मजदूरों को ट्रेनों से लगातार उनके जनपदों तक पहुंचाया जा रहा है. जिले में भी ट्रेनों के से 50,000 से ज्यादा प्रवासी मजदूर आए हैं. ट्रेन से उतरने के बाद प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है और प्रशासन उन्हें राशन किट भी वितरित कर रहा है.

धूप से बचती प्रवासी मजदूर.

मछली शहर के बिहारी महिला महाविद्यालय को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. प्रवासी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें राशन किट भी वितरित किया जा रहा है. लेकिन यहां पर प्रवासी मजदूरों के लिए धूप से बचने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

क्वारंटाइन सेंटर पर स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. क्वारंटाइन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों ने अव्यवस्था का आरोप लगाया. मुंबई से लौटे मजदूर दिनेश ने बताया कि यहां पर धूप से बचने की कोई व्यवस्था भी नहीं है और न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है.

धूप में छाता लगाकर बैठी बबीता नाम की महिला ने बताया की कोई व्यवस्था ना होने के कारण बच्चों को छाते के नीचे लेकर बैठी हुई हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details