जौनपुर: छठे चरण का मतदान शुरू, मतदाताओं में दिख रहा उत्साह - जौनपुर लोकसभा सीट
जौनपुर लोकसभा सीट पर छठे चरण का मतदान शुरू हो चुका है. इस दौरान मतदाता सुबह से ही पोलिंग बूथ पर लाइनों में लगे हुए हैं. वहीं इस बार मतदाताओं में चुनाव को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है.
पोलिंग बूथ पर जुटे मतदाता
जौनपुर :लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए जौनपुर की दोनों लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया है. वहीं लोगों में मतदान के लिए खासा उत्साह देखने को मिला रहा है. लोग सुबह से ही घरों से निकलकर मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच गए हैं. इस दौरान मतदान करने के लिए महिलाओं का उत्साह भी चरम पर देखने को मिला.
- जौनपुर के मतदान स्थल संख्या 300, 329,328 और 331 पर मतदाताओं की लगी लंबी लाइनें.
- इस बार प्रशासन ने पहले मतदान करने वाले 5 मतदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.
- सुबह से ही पोलिंग बूथों पर जुटे हुए हैं मतदाता.
- वोटिंग के दौरान बूथ पर की गई व्यव्स्थाओं से मतदाता काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.