जौनपुर : आधा दर्जन राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश - up news
जौनपुर में आधा दर्जन मोर के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
जौनपुर में आधा दर्जन राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत
जौनपुर:खुटहन थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में आधा दर्जन राष्ट्रीय पक्षी मोर के शव पाए जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर वन विभाग एवं पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. वनकर्मियों ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
खुटहन थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में रविवार सुबह ग्रामीणों को छह मोर मृत अवस्था में मिले. इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पक्षियों के शव मिलते ही ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची वन विभाग की टीम व पशु चिकित्सक ने सभी पक्षियों को मृत घोषित किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि पक्षियों की मौत जहरखाने से हुई है.
चिकित्सक ने बताया कि इस समय बहुत तेज गर्मी चल रही है और कहीं पक्षियों को पानी नहीं मिला है. इसीके चलते उनकी मौत हुई है. मरने वाले पक्षियों में पांच मादा और एक नर है. डॉक्टर ने कहा कि यह जहर का मामला नहीं है अगर जहर का मामला होता तो सारे पक्षियों की मौत एक साथ होती.
इस मामले में सबकी मृत्यु अलग-अलग दिन हुई है. पोस्टमार्टम के दौरान पक्षियों के पेट से मक्का मिला है. जहां पक्षियों को मृत पाया गया है वहाँ भी मक्के की मौजूदगी देखी गई. दोनों को पैक करके वन विभाग को सेंपल जांच के लिए भेज दिया गया है.
सामाजिक वानिकी प्रभाग के अधिकारी ए पी पाठक ने बताया कि गर्मी में पानी न मिलने से पक्षियों की मौत हुई है. मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद जो रिपोर्ट आएगी उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.