उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 6 घायल

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में दो पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि रास्ते को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. इसके बाद दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई.

रास्ते के विवाद को लेकर हुई मारपीट.
रास्ते के विवाद को लेकर हुई मारपीट.

By

Published : Jul 28, 2020, 12:01 PM IST

जौनपुर: जनपद में इन दिनों मारपीट और रंजिश के चलते अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है. पुलिस इन घटनाओं को रोक पाने में भी विफल साबित हो रही है. हालांकि पुलिस आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए लगातार अभियान चला रही है, लेकिन आए दिन रंजिश के चलते मारपीट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. थाना शाहगंज के बड़ा गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान बात आगे बढ़ी, तो लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर तक चलने लगे. वहीं घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरस वीडियो में दो पक्ष लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं.

रास्ते के विवाद को लेकर हुई मारपीट.

जिले में इन दिनों मारपीट और महिलाओं के साथ अपराध की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है. यही नहीं, इन दिनों हत्या के मामले भी खूब हो रहे हैं. इन सबके बावजूद पुलिस भी इन घटनाओं को खोलने में पीछे नहीं हट रही है. वहीं जनपद में मारपीट और रंजिश की घटनाओं ने पुलिस के लिए काफी परेशानियां भी पैदा कर दी हैं, क्योंकि इन घटनाओं में मारपीट के बाद इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों से करीब दर्जनभर से ज्यादा लोगों ने आपस में जमकर मारपीट की. इस घटना में लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर भी खूब चले. इसमें महिलाएं भी शामिल रहीं. वायरल वीडियो में महिलाएं भी एक दूसरे से लाठी डंडा लेकर लड़ती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं इस घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोग चोटिल बताए गए हैं. घटना के बाद कई आरोपी फरार हो गए, जिनकी पुलिस अभी तक गिरफ्तारी भी नहीं कर सकी है. वहीं घायलों का उपचार स्थानीय अस्पताल में कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details