गाजीपुर:गर्मी का मौसम शुरू होते ही किसानों के खेतों में आग लगने की खबर आए दिन सुनाई देती है. खेतों में आग लगने का ताजा मामला गाजीपुर के सदर ब्लॉक के वनमालीपुर गांव में देखने को मिला. वनमालीपुर गांव में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. शॉर्ट सर्किट से लगी आग में तकरीबन 6 बीघे खड़ी फसल जलकर राख हो गई.
देर से पहुंची फायर ब्रिगेडकी गाड़ी
किसानों ने आनन-फानन में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी. आरोप के मुताबिक सूचना के बावजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर घंटों की देरी से पहुंची. स्थानीय लोगों ने खेत में आग लगने की जानकारी कोतवाली पुलिस और राजस्व के अधिकारियों को भी दी. घटना की जानकारी होने पर अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन करने में जुट गए. ग्रामीण दिनेश यादव ने बताया कि फायर ब्रिगेड हमेशा की तरह इस बार भी लेट से पहुंची. फायर ब्रिगेड के लेट आने से किसानों की 6 बीघे में खड़ी फसल जलकर राख हो गई.
इसे भी पढ़ें:गाजीपुर लैंडफिल साइट पर जमा कूड़े के पहाड़ में लगी आग, स्थानीय परेशान