उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आतंकवादी को 'जी' कहने वाली पार्टी आतंकवाद से कैसे लड़ेगी: सिद्धार्थनाथ सिंह - terrorism

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कैसी देश भक्ति है कि जिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एक आतंकी को 'जी' कहकर बुलाते हैं. ऐसे में जनता ऐसी पार्टी से किस तरह से आतंकवाद का मुकाबला करने की उम्मीद करेगी.

सिद्धार्थनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री

By

Published : Mar 15, 2019, 11:31 AM IST

जौनपुर:लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा होने के साथ ही चुनावी मौसम शुरू हो गया है. वहीं, अब राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप का दौर भी शुरू कर चुके हैं. अहमदाबाद में कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने आतंकी मसूद अजहर को 'जी' कहा, जिसके बाद बीजेपी ने उनकी देशभक्ति और राष्ट्रभक्ति पर सवाल खड़े कर दिए.

जनपद में बीजेपी के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने राहुल गांधी के बहाने प्रियंका गांधी पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि यह कैसी देश भक्ति है कि जिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एक आतंकी को 'जी' कहकर बुलाते हैं. ऐसे में जनता ऐसी पार्टी से किस तरह से आतंकवाद का मुकाबला करने की उम्मीद करेगी.

स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना

प्रियंका गांधी पर कसे तंज

सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने एक ट्वीट किया है जिसका अभी तक प्रियंका वाड्रा ने कोई जवाब नहीं दिया है. एक आतंकी को 'जी' कहकर संबोधित करना यह कैसी देशभक्ति है और ऐसे में जनता ऐसी पार्टी से कैसे आतंकवाद से मुकाबला करने की उम्मीद कर सकती है. उसके बाद भी उन्होंने कोई माफी नहीं मांगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details