जौनपुर: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करने स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर जौनपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गठबंधन को अवसरवादी गठबंधन बताया. उनका कहना था कि गठबंधन में खींचातनी चल रही है. यहां हर कोई प्रधानमंत्री बनना चाहता है और दूसरे की मदद लेना चाह रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने जिला अध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसमें 2019 की तैयारियों पर जोर दिया गया. गठबंधन और कांग्रेस में चल रहे खींचतान पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि महागठबंधन किया जाए, लेकिन राहुल गांधी का यह प्रयास पूरा होता नहीं दिख रहा है. मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी उदीयमान हो रही है तो राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की नाव डूबती हुई नजर आ रही है. डूबती हुई नाव को सभी छोड़कर भागना पसंद करते हैं.
सपा-बसपा के गठबंधन के खिलाफ लड़ रही है कांग्रेस