जौनपुर:जनपद में पिछले दिनों शाहगंज कोतवाली में उधारी समान न देने पर दबंगों ने दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिया था. वहीं बुधवार देर रात मोबाइल में स्क्रीन गार्ड लगाने के रुपए मांगने पर दबंगों ने दुकानदार को गोली मार(Shopkeeper shot for asking for money) दी. घायल अवस्था में उसे CHC बदलापुर में भर्ती कराया. हातल गंभीर होने पर चिकित्सकों ने घायल दुकानदार को वाराणसी रेफर कर दिया.
बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर बाजार में शरद त्रिपाठी की मोबाइल की दुकान है. बुधवार रात लगभग 8:30 बजे बाइक पर सवार दो युवक आए. उन्होंने शरद से अपने मोबाइल में स्क्रीन गार्ड लगवाया और वहां से जाने लगे. इस पर दुकानदार शरद ने बाइक सवारों से स्क्रीन गार्ड के पैसे मांगे. इस पर बाइक सवारों और शरद के बीच कहासुनी होने लगी. इस पर बाइक सवारों ने गाली गालौज करते हुए शरद के गोली मार(Shot fired for asking money ) दी, गोली दुकानदार की जांघ में जा लगी. इसके बाद दोनों बदमाश अपनी अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए. दोनों आरोपियों से पहले के भी 2200 रुपए उधार थे इसलिए दुकानदार ने स्क्रीन गार्ड के 50 रुपए उधार करने से मना कर दिया था.
मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसकी हालत नाजुक देख कर चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर दिया है. घायल गांव के प्रधान चंदन कुमार त्रिपाठी का भाई है.