उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: कोरोना ने चलते बंद हुआ शीतला चौकिया धाम मंदिर, टूटे दुकानदारों के सपने - उत्तर प्रदेश समाचार

कोरोना वायरस के चलते जौनपुर का शीतला चौकिया धाम मंदिर को बंद कर दिया गया है. इसके चलते दुकानदारों के सपनों पर पानी फिर गया है. दुकानदार नवरात्र को लेकर काफी दिन से तैयारियों में जुटे थे.

etv bharat
शीतला चौकिया धाम मंदिर बंद.

By

Published : Mar 31, 2020, 12:47 PM IST

जौनपुर: कोरोना महामारी के चलते पूरा देश 21 दिनों के लिए लॉक डाउन किया गया है .वहीं इस महामारी में जौनपुर का शीतला चौकिया धाम को भी बंद किया गया है. जबसे मंदिर की स्थापना हुई कभी भी इस मंदिर के कपाट बंद नहीं हुए लेकिन कोरोना की वजह से पहली बार देवी शीतला का यह कपाट बंद कर दिया गया है.

शीतला चौकिया धाम मंदिर बंद.

इस बार यह वायरस इंसानों के साथ देवी-देवताओं को मंदिरों में बंद रहने को विवश कर दिया है. जौनपुर के शीतला चौकिया धाम एक सिद्ध पीठ है. यहां नवरात्र के इस मौके पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की हर दिन भीड़ होती है. जिसके लिए दुकानदार 2 महीने पहले से ही अपनी दुकानों में सामान भरने की तैयारी शुरू कर देते हैं.

लाखों रुपया लगाकर दुकानदारों ने अपने दुकान को भर लिए वही जब नवरात्र शुरू होने को आया तो कोरोना के चलते मंदिरों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया. जिसके चलते दुकानदारों के सपने टूट गए और वह अब भुखमरी के कगार पर पहुंच गए।

शीतला चौकिया धाम को सिद्धपीठ की मान्यता है

जौनपुर का शीतला चौकिया धाम एक सिद्धपीठ माना जाता है .यहां की मान्यता है कि विंध्याचल में विंध्यवासिनी देवी का दर्शन करने से पहले इस मंदिर में देवी के दर्शन करना जरूरी होता है. इसलिए नवरात्र के इस मौके पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ होती है लेकिन इस बार कोरोना के चलते नवरात्र के मौके पर पहली बार मंदिर के कपाट बंद हुए हैं. जिससे श्रद्धालुओं के साथ-साथ यहां दुकानदारों में गहरी निराशा है.

नवरात्र को लेकर दुकानदारों ने शुरू की थी तैयारी

दुकानदारों ने नवरात्र के लिए 2 महीने पहले से ही अपनी पूरी पूजी लगाकर दुकानों में सामान भरा था लेकिन नवरात्र शुरू होने से पहले ही कोरोना की वजह से देश को 21 दिनों के लिए लॉक डाउन कर दिया गया. वहीं दुकानदारों के सपने भी टूट गए .अब दुकानें बंद हैं. वहीं बाजार में सन्नाटा है .

ऐसे में इन दुकानदारों के पास अब खाने के लिए पैसे भी नहीं बचे हैं क्योंकि उन्होंने सारा पैसा तो दुकान मे लगा दिया. अब दुकानदार देवी शीतला से इस महामारी को खत्म करने की विनती कर रहे हैं जिससे कि उनकी रोजी-रोटी चल सके।

चौकिया धाम में पूजा पाठ के सामान बेचने वाले दुकानदार उधम सिंह यादव ने बताया कि उन्होंने नवरात्र के लिए खास तैयारियां की थी लेकिन अब लाक डाउन के चलते उनकी दुकानें बंद हैं .ऐसे में अब उनकी लिए खाने-पीने की भी समस्या है . वह देवी से इस महामारी को जल्द खत्म करने की विनती कर रहे हैं.

चौकिया धाम में दुकानदार चंद्रशेखर ने बताया कि अब इस महामारी में वह लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं क्योंकि दुकानें बंद हैं और उनके पास अब खाने-पीने की भी पैसे नहीं है. ऐसे में अब देवी से इस महामारी को जल्द खत्म करने की विनती कर रहे हैं. जिससे कि उनका जीवन फिर से पटरी पर आ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details