उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: आर्केस्ट्रा कलाकारों से भरी पिकअप ट्रक से टकराई, 7 घायल - latest news of jaunpur

मछलीशहर के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में रायपुर के पास ऑर्केस्ट्रा कलाकारों से भरी पिकअप सड़क पर खड़ी ट्रक से भिड़ गई. इस हादसे में सात कलाकार घायल हो गए हैं, जिन्हें सीएचसी सतहरिया में भर्ती कराया गया है. ये सभी कलाकार पवारा से सुजानगंज जा रहे थे.

मछलीशहर में सड़क हादसे में सात आर्केस्ट्रा कलाकार घायल.

By

Published : May 20, 2019, 1:53 PM IST

जौनपुर: मछलीशहर में मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सुजानगंज मार्ग पर सोमवार तड़के आर्केस्ट्रा कलाकरों से भरी पिकअप एक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में चार लड़कियों सहित सात कलाकार घायल हो गए. घायलों को सीएचसी सतहरिया में भर्ती कराया गया, जहां पर दो की हालत गम्भीर देख उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया. सभी ऑर्केस्ट्रा कलाकार रात में शादी का प्रोग्राम कर पवारा से सुजानगंज जा रहे थे.

मछलीशहर में सड़क हादसे में सात आर्केस्ट्रा कलाकार घायल.

क्या है पूरा मामला

  • मुंगराबाद शाहपुर थाना क्षेत्र के सुजानगंज मार्ग पर रायपुर के पास ऑर्केस्ट्रा कलाकारों से भरी पिकअप सुजानगंज वापस जा रही थी.
  • इस दौरान रायपुर गांव में पहले से बालू से लदी ट्रक खड़ी थी, जिसमे जाकर टकरा गई.
  • घटना के बाद पिकअप में चीख-पुकार होने लगी.
  • सभी घायलों को सीएचसी सतहरिया में भर्ती कराया गया है.
  • घटना में दो कलाकार मछलीशहर, दो मध्यप्रदेश व तीन सुजानगंज के बताए जा रहे है.

बालू से लदी ट्रक एवं पिकअप में टक्कर होने से सात लोग घायल हो गए. पिकप व ट्रक को कब्जे में ले लिया गया गया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
-अनिल सिंह, कोतवाल, मुंगराबादशाहपुर थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details