उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्टीकर लगे फलों को खाने से पहले हो जाएं सावधान, शरीर को पहुंचाता है नुकसान - people are getting sick by eat fruits in jaunpur

आजकल बाजार में बिकने वाले महंगे फलों से फायदे कम और नुकसान ज्यादा हो रहे हैं. बाजार में बिकने वाले सेब, संतरा सहित कई ऐसे फल हैं, जिन पर दुकानदार स्टीकर लगाकर बेचते हैं. स्टीकर लगा होने की वजह से यह फल मानव शरीर को बहुत हानि करता है.

स्टीकर लगा फल खाने से हो रही बीमारियां.

By

Published : Jun 17, 2019, 10:49 AM IST

जौनपुर: बाजार में बिकने वाले ज्यादातर महंगे फलों पर इन दिनों स्टीकर लगाकर बेचा जा रहा है, जिससे यह फल देखने में अच्छे लगते हैं. स्टीकर के चलते ग्राहक इन फलों को अच्छी क्वॉलिटी का समझकर बड़ी आसानी से खरीद लेता है, लेकिन खाद्य विभाग की जांच में यह पाया गया है कि फलों पर स्टीकर लगाने से यह फल जहरीले हो रहे हैं. इनको खाने से फायदे कम, नुकसान ज्यादा हैं.

स्टीकर लगा फल खाने से हो रही बीमारियां.

स्वास्थ्य को पहुंच रहा है नुकसान...

  • बाजार में कुछ ऐसे फल भी हैं, जो बाहर से मंगाए जाते हैं.
  • यह फल महंगे भी होते हैं, लेकिन नुकसान भी इनसे सबसे ज्यादा होता है.
  • दुकानदार सेब, संतरा सहित कई फलों पर स्टीकर लगाकर ग्राहकों से अच्छी कीमत वसूलते हैं.
  • स्टीकर लगा होने की वजह से यह फल जहरीले हो रहे हैं.
  • स्टीकर लगा फल खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.
  • खाद्य विभाग भी स्टीकर लगे फलों पर कार्रवाई करने में पीछे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details