जौनपुर: जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा चल रही है. परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए प्रशासन द्वारा सीसीटीवी के निगरानी में रखा जा है. सीसीटीवी में पेपर के बाद आपत्तिजनक स्थिति मिलने पर एसडीएम एवं सचल दल ने सेंटर पर छापेमारी कर पूछताछ की. सेंटर पर ही दो लड़के ने एसडीएम से शिकायत करते हुए कहा कि मेरा प्रश्न पत्र इंग्लिश में देने की निवेदन किया था पर हिंदी में दिया गया, जिससे पेपर खराब हो गया.
जौनपुर: परीक्षा के दौरान सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध, एसडीएम ने किया निरीक्षण - जौनपुर ताजा समाचार
यूपी के जौनपुर जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है. परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए प्रशासन द्वारा सीसीटीवी के निगरानी में रखा जा है. सीसीटीवी के माध्यम से परीक्षा के समाप्त होने के बाद कापियां कलेक्ट करने के बाद उसमें गड़बड़ी की सूचना मिलने पर एसडीएम एवं सचल दल ने सेंटर पर छापेमारी कर पूछताछ की.
परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे रहे छात्रों ने उप जिलाधिकारी को अपनी समस्या बताई. एसडीएम से शिकायत करते हुए छात्रों ने बताया कि उन्होंने प्रश्न पत्र इंग्लिश में देने का आवेदन किया था, लेकिन उन्हें हिंदी प्रश्न पत्र दिया गया, जिससे उनका पेपर खराब हो गया. समस्या से अवगत होते हुए एसडीएम ने जल्द से जल्द छात्रों की समस्या का समाधान करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है.
उप जिलाधिकारी ने दी जानकारी
उप जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह ने बताया सीसीटीवी में परीक्षा के बाद कापियां कलेक्ट करने के बाद उसमें गड़बड़ी की सूचना मिली थी, जिसके बाद चेकिंग किया गया. हालांकि ऐसा जांच में कुछ नहीं पाया गया है.
पढ़ें-जौनपुर: कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा