जौनपुर: जिले में एसडीएम मड़ियाहूं ने नवनिर्वाचित नगर पालिक अध्यक्ष मनोरमा मौर्या शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन सिटी कोतवाली के नगर पालिका के मैदान में किया गया. जिसमें सभी 43 सभासदों को अध्यक्ष द्वारा शपथ दिलाई गई. एसडीएम ने पहले अध्यक्ष और फिर सभासदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे.
नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य और सभासदों को एसडीएम ने दिलाई शपथ - Jaunpur में शपथ ग्रहण समारोह
जौनपुर एसडीएम मड़ियाहूं ने नवनिर्वाचित नगर पालिक अध्यक्ष मनोरमा मौर्या सहित 43 सभासदों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे.
शपथ लेने के बाद भाजपा प्रत्याशी मनोरमा मौर्या, प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने जौनपुर की जनता को जीत दर्ज कराने पर स्थानीय लोगों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया. वहीं, राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि कुछ लोग कह रहे थे, भाजपा जौनपुर नगर पालिका की इस सीट पर जीत नहीं पाएगी. हम उनको यह संदेश देना चाहते हैं कि विश्वास हो तो इतिहास भी बदला जा सकता है. यह जौनपुर की जनता ने करके दिखा दिया है. अब जौनपुर नगर पालिका में ट्रिपल इंजन की सरकार है और यहां विकास और तीव्र गति से होगा. मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने आगे कहा कि, "इस जीत का एहसान, मैं कभी नहीं भुला पाऊंगा, मेरा प्रयास रहेगा कि क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास हो".
वहीं, इस इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि 2024 के पहले का यह सेमीफाइनल था. जौनपुर में सेमीफाइनल हम जीत चुके हैं और फाइनल की तैयारी है. यह जौनपुर भाजपा कमेटी की जीत है. वहीं, पुष्पराज सिंह जिलाध्यक्ष की तारीफ करते हुए दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि कड़ी मेहनत के बाद 22 साल के बाद इस सीट पर भाजपा ने कमल खिलाया है.