जौनपुर: पिछले कई दिनों से मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है, जिसके चलते आलू की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंच रहा है. बदलते मौसम की वजह से आलू की फसल में झुलसा रोग लग चुका है. फसल को झुलसा रोग और कीटों से बचाने के लिए अब जनपद के कृषि अधिकारी किसानों को सलाह भी दे रहे हैं. वहीं किसान इस रोग से बचने के लिए कृषि विभाग के चक्कर भी लगा रहे हैं.
आलू की फसल को हो रहा नुकसान
- बदलते मौसम के चलते आलू की फसल में झुलसा रोग लगने लगा है, जिससे किसान काफी परेशान हैं.
- जौनपुर जनपद में आलू की खेती काफी बड़े पैमाने पर होती है.
- रोग से परेशान किसानों को आलू की फसल से अच्छे उत्पादन को लेकर अब खतरा हो गया है.
- इस रोग से बचने के लिए किसान कृषि विभाग जा रहे हैं.