जौनपुर:उत्तर प्रदेश में कोरोना के कम प्रभाव को देखते हुए सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला किया है. इसके तहत लगभग सात महीने बाद सोमवार से सभी स्कूल खोलने की परमिशन दी गई है. स्कूल खुलने से छात्रों के चेहरे पर खुशी साफ देखने को मिल रही है. छात्रों ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई तो हो रही थी, लेकिन आज स्कूल आकर खुशी मिल रही है. पहले दिन स्कूलों में चहल-पहल तो बढ़ी है, लेकिन 30 प्रतिशत ही बच्चे स्कूल पहुंचे हैं.
जौनपुर: सात महीने बाद खुले स्कूल, छात्रों के खिले चेहरे
सात महीने बाद आज से योगी सरकार ने सभी स्कूलों को खोलने की परमिशन दी है. स्कूल खुलने से छात्रों के चेहरे पर खुशी साफ देखने को मिल रही है. छात्रों ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई हो रही थी, लेकिन आज स्कूल आकर खुशी मिल रही है.
कोरोना के प्रभाव को कम देखते हुए ढील दी जा रही है. इसके तहत बाजार, मल्टीप्लेक्स खोलने के बाद शर्तों सहित अब आज से स्कूल खोलने की परमिशन दी गई. इसके तहत अभी कक्षा 9 से लेकर 12 तक के बच्चों को ही स्कूल आना है. स्कूलों को कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान देते हुए स्कूल खोलने के निर्देश दिए गए हैं. इसके तहत जनपद के जनक कुमारी इंटर कॉलेज में बच्चों का पठन-पाठन कराया जा रहा है. आज पहले दिन लगभग 30 प्रतिशत बच्चे आए. जनक कुमारी इंटर कॉलेज की कक्षा नौ की छात्रा फातिमा ने बताया कि स्कूल में हम लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने और सैनीटाइजर का प्रयोग करने की जानकारी दी गई.
जनक कुमारी इंटर कॉलेज प्राध्यापक जंग बहादुर सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकाल के तहत ही बच्चों को प्रवेश दिया जा रहा है. स्कूल में सैनीटाइजर, मास्क और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है, जिससे कोई भी बच्चा आए तो उसकी जांच हो सके और उसको सुरक्षित रखा जा सके. जंग बहादुर सिंह ने बताया कि ऑनलाइन क्लासेज में 40 प्रतिशत बच्चे भाग ले पाते थे और 60 प्रतिशत भाग नहीं लेते थे.