जौनपुर: जिला न्यायालय की सुरक्षा को अब पूरी तौर से फुलप्रूफ कर दिया गया है. न्यायालय परिसर में किसी भी तरीके के हथियार और संदिग्ध सामान को नहीं ले जाया सकेगा. पहले न्यायालय की सुरक्षा के नाम पर कुछ पुलिसकर्मी प्रवेश द्वार पर मौजूद रहते थे, लेकिन उसके बावजूद भी न्यायालय परिसर में हथियार बड़े आसानी से पहुंच जाते थे, जिसके कारण कई बार फायरिंग की घटना भी हो चुकी है. अब हाईकोर्ट के निर्देश पर दीवानी कोर्ट के गेट पर मेटल डिटेक्टर के साथ स्केनर मशीन लगाई गई है.
दीवानी न्यायालय की सुरक्षा को अब पूरी तरह से फुलप्रूफ कर दिया गया है. अब तक न्यायालय की सुरक्षा पुलिसकर्मियों के हाथ में होती थी, जिसके कारण कई बार न्यायालय परिसर में हथियार के अंदर चले जाने की वजह से फायरिंग भी हुई है, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा. हाईकोर्ट के निर्देश पर जनपद न्यायालय के गेट नंबर एक पर अब मेटल डिटेक्टर के साथ स्केनर मशीन लगाई गई है.