उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर : कलेक्ट्रेट परिसर की दीवारें बेटियों को समर्पित - जौनपुर न्यूज

जौनपुर के जिला कलेक्ट्रेट परिसर में चारों तरफ दीवारों पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत रंग-रोगन का काम किया जा रहा है. इसमें बेटियों के बचाव के लिए कई तरह के स्लोगन लिखे हुए हैं. इसके लिए विभाग को 12 लाख रुपये का फंड भी सरकार की तरफ से दिया गया है.

दीवारों पर पेंट किए गए बेटी बचाओ से जुड़े चित्र

By

Published : Mar 16, 2019, 2:31 PM IST

जौनपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटियों को सुरक्षित करने और समाज में सम्मान दिलाने के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था. इसके बाद विभिन्न संस्थानों, स्कूलों में बेटियों का हौसला बढ़ाने के लिए कई प्रोग्राम भी कराए जाने लगे. इसी के तहत जौनपुर कलेक्ट्रेट परिसर और सरकारी दीवारों को बेटी बचाव से जुड़े नारों से पेंट किया जा रहा है.

जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने दी जानकारी.

जौनपुर के जिला कलेक्ट्रेट परिसर चारों तरफ दीवारों पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत रंग-रोगन का काम किया जा रहा है. इसमें बेटियों के बचाव के लिए कई तरह के स्लोगन लिखे हुए हैं. इसके लिए विभाग को 12 लाख रुपये का फंड भी सरकार की तरफ से दिया गया है.

दीवारों पर पेंट किए गए बेटी बचाओ से जुड़े चित्र.

जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने बताया कि भारत सरकार की तरफ से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत इस साल जौनपुर को आच्छादित किया गया है. सरकार द्वारा 12 लाख रुपये दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details