उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: सुविधा सेंटर के रूप में विकसित होंगी राशन की दुकानें

प्रदेश सरकार सरकारी राशन दुकानों को ग्राम पंचायत स्तर पर सुविधा सेंटर के रूप में विकसित करने की योजना पर काम कर रही है. नए आदेश के तहत दुकानों पर घरेलू उपयोग के सामान साबुन, तेल के साथ सेनेटरी पैड, ओआरएस घोल भी मिलेंगे. जौनपुर के दुकानदारों को इस आदेश से अवगत करा दिया गया है.

सुविधा सेंटर के रूप में विकसित होंगी राशन की दुकानें.

By

Published : Nov 22, 2019, 12:57 PM IST

जौनपुर:प्रदेश सरकार अब सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत संचालित हो रही राशन की दुकानों को ग्राम पंचायत स्तर पर सुविधा सेंटर के रूप में विकसित करने की योजना पर काम कर रही है. सरकार की तरफ से नया आदेश जारी हुआ है कि अब राशन के दुकानदार अपनी दुकानों पर घरेलू उपयोग में आने वाले सामानों की बिक्री कर सकेंगे.

सुविधा सेंटर के रूप में विकसित होंगी राशन की दुकानें.

राशन दुकानों को सुविधा सेंटर के रूप में विकसित करने की योजना

  • प्रदेश की योगी सरकार राशन दुकानों का कायाकल्प करने जा रही है.
  • अब तक राशन दुकानों से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत चावल, गेहूं और केरोसिन का तेल ही मिलता था.
  • नए आदेश के तहत दुकानों पर घरेलू उपयोग के सामान साबुन, तेल, टूथपेस्ट के साथ सेनेटरी पैड, ओआरएस घोल जैसे सामान भी मिलेंगे.
  • सरकार इन राशन दुकानों को गांव के स्तर पर एक सुविधा सेंटर के रूप में विकसित करना चाह रही है.
  • इस कदम से राशन दुकान को संचालित करने वाले लोगों की आय बढ़ेगी और इससे रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे.
  • जौनपुर में सभी राशन विक्रेताओं को सरकार के इस आदेश से अवगत करा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:- मथुरा: राशन की कालाबाजारी को लेकर विरोध, दिव्यांगों ने एसडीएम से की शिकायत

प्रदेश सरकार की तरफ से एक शासनादेश की प्राप्ति हुई है. इसमें राशन की दुकानों से अब घरेलू उपयोग के सामान की बिक्री के साथ-साथ सेनेटरी पैड और ओआरएस घोल भी बिक सकेंगे. इससे इन दुकानदारों की आय बढ़ेगी.
-अजय प्रताप सिंह, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details