उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोले संगीत सोम, हमारी सरकार में बिना डर के मुलायम के साथ बैठ रहीं हैं मायावती - सांसद कृष्ण प्रताप सिंह

जौनपुर में संगीत सोम ने महिला सुरक्षा पर बड़ा बयान दिया है. संगीत सोम ने कहा कि हमारी सरकार में बसपा प्रमुख मायावती बिना डर के मुलायम के साथ मंच पर बैठ रही हैं. संगीत सोम ने यह बयान जनसभा को संबोधित करने के दौरान दिया.

जनसभा को संबोधित करते संगीत सोम

By

Published : May 7, 2019, 7:33 PM IST

Updated : May 7, 2019, 8:19 PM IST

जौनपुर : भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद कृष्ण प्रताप सिंह के समर्थन में चुनाव प्रचार करने बीजेपी विधायक संगीत सोम जौनपुर पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मायावती कहती हैं कि प्रदेश में महिलाओं के प्रति रोज घटनाएं बढ़ गई हैं, लेकिन हमारी सरकार में महिलाएं इतनी सुरक्षित हैं कि मायावती मुलायम सिंह यादव के साथ मंच पर बैठ रही हैं.

जनसभा को संबोधित करते संगीत सोम

छठे चरण में है जौनपुर लोकसभा सीट पर चुनाव

  • दरअसल, लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण समाप्त हो गया है.
  • सभी पार्टियों की निगाहें छठें चरण की लोकसभा सीटों पर टिक गई हैं.
  • इसके लिए चुनाव प्रचार में पार्टियों ने तेजी दिखाना शुरू कर दिया है.
  • 12 मई को छठे चरण में जौनपुर लोकसभा सीट पर चुनाव होगा.
  • जौनपुर लोकसभा सीट से भाजपा ने सांसद कृष्ण प्रताप सिंह को दोबारा मैदान में उतारा है.
  • भाजपा विधायक संगीत सोम पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने जौनपुर पहुंचे.
  • संगीत सोम ने मल्हनी विधानसभा के बक्सर थाना क्षेत्र के कलीचाबाद में जनसभा को संबोधित किया.
  • संगीत सोम ने कहा कि हमारी सरकार में हर तबके के लोगों को विकास करने के लिए योजनाएं बनाई हैं.
  • पीएम मोदी ने उज्जवला, आवास, शौचालय, आयुष्मान, श्रम योगी मानधन एवं किसानों के लिए योजनाएं लाई हैं.
  • जनसभा में संगीत सोम ने बसपा प्रमुख मायावती पर जमकर निशाना साधा.
  • संगीत सोम ने कहा कि मायावती कहती हैं कि प्रदेश में महिलाओं के प्रति रोज घटनाएं बढ़ गई हैं.
  • हमारी सरकार में महिलाएं इतनी सुरक्षित हैं कि मायावती मुलायम सिंह यादव के साथ बैठ रही हैं.

बीजेपी सरकार में महिलाएं एवं बेटियां सुरक्षित नहीं हैं तो मैं कहना चाहता हूं कि आप मुलायम सिंह यादव के साथ बैठकर हंस रही हैं. हम लोगों ने जब आपको सुरक्षित कर दिया तो आप दूसरों की बहू-बेटियों की बात कर रही हैं, जिन्होंने आप की हत्या और आपके साथ गेस्ट हाउस कांड करने की कोशिश की. आप उन्हीं से जाकर मिल गईं. इसलिए आप मोदी को हटाना चाहती हैं.

-संगीत सोम, बीजेपी विधायक

Last Updated : May 7, 2019, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details